किसान आंदोलन के चलते ये ट्रेनें हुईं कैंसल, देखिए लिस्ट; नहीं तो होगी दिक्कत
Advertisement
trendingNow11009356

किसान आंदोलन के चलते ये ट्रेनें हुईं कैंसल, देखिए लिस्ट; नहीं तो होगी दिक्कत

Indian Railways: किसान आंदोलन के चलते भारतीय रेलवे की कई ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है. इसके साथ ही कुछ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट किया गया है. हम आपको इन ट्रेनों की पूरी लिस्ट बताने जा रहे हैं.

 

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली. किसान आंदोलन के कारण भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए हैं. अगर आप भी कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. हम आपको उन ट्रेनों की लिस्ट बताने जा रहे हैं, जिन्हें कैंसल या डायवर्ट किया गया है.

  1. किसान आंदोलन के चलते हुई कुछ ट्रेन कैंसल
  2. कुछ ट्रेनों को किया गया है शार्ट टर्मिनेट
  3. पिछले 11 महीने से चल रहा है किसान आंदोलन

इन ट्रेनों को किया गया है कैंसल

  • बहराईच से 18 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05361 बहराईच-मैलानी विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • मैलानी से 18 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05362 मैलानी-बहराईच विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • बहराईच से 18 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05357 बहराईच-नानपारा विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • नानपारा से 18 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05358 नानपारा-बहराईच विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

ये भी पढ़ें: Knowledge: 'खुद को बड़ा तुर्रम खां समझते हो', जानिए आखिर असली तुर्रम खां कौन थे?

इन ट्रेनों को किया गया शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

  • गोरखपुर से 17 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05009 गोरखपुर-मैलानी विषेष गाड़ी को लखनऊ में शार्ट टर्मिनेट किया गया.
  • मैलानी से 18 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05010 मैलानी-गोरखपुर विषेष गाड़ी लखनऊ जं. से चलायी जायेगी.
  • लखनऊ जं. से 18 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05086 लखनऊ जं.-मैलानी विषेष गाड़ी सीतापुर में शार्ट टर्मिनेट होगी.
  • मैलानी से 18 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05085 मैलानी-लखनऊ जं. विषेष गाड़ी सीतापुर से चलायी जायेगी.

LIVE TV

Trending news