भारत के सब्र का बांध टूटा तो... आतंकवाद पाकिस्तान को बर्बाद कर देगा! कठुआ हमले पर बोले फारूक अब्दुल्ला
Advertisement
trendingNow12328017

भारत के सब्र का बांध टूटा तो... आतंकवाद पाकिस्तान को बर्बाद कर देगा! कठुआ हमले पर बोले फारूक अब्दुल्ला

Kathua Terror Attack: जम्मू के कठुआ में घात लगाकर किए गए आतंकी हमले में पांच सैनिक शहीद हो गए. जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं बढ़ने पर पूर्व सीएम और NC नेता फारूक अब्दुल्ला ने कड़े शब्दों में पाकिस्तान को चेतावनी दी.

भारत के सब्र का बांध टूटा तो... आतंकवाद पाकिस्तान को बर्बाद कर देगा! कठुआ हमले पर बोले फारूक अब्दुल्ला

Kathua Terror Attack News in Hindi: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया. आतंकियों ने सेना के गश्ती वाहन को निशाना बनाया जिसमें पांच सैनिक शहीद हुए. पिछले तीन दिनों के भीतर, J&K में विभिन्न आतंकी हमलों में कुल सात जवानों ने शहादत दी है. आतंकियों की कायराना हरकत पर देश आक्रोशित है. राजनेताओं से लेकर मिलिट्री एक्सपर्ट्स ने 'आतंकवाद की नर्सरी' पाकिस्तान से बदला लेने की बात की.

फारूक अब्दुल्ला की PAK को चेतावनी

J&K के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कठुआ हमले पर कहा, "...सारी दुनिया में इसकी निंदा हो रही है. ये गलत है. दुनिया का कोई देश आतंकवाद को कबूल करने के लिए तैयार नहीं है. ये आतंकवाद उन्हें (पाकिस्तान) बर्बाद कर देगा. जब आतंकवाद बंद होगा तब बातचीत शुरू होगी. दोनों चीजें एक साथ नहीं चल सकती. उन्हें इस बारे में सख़्त कदम उठाने चाहिए.'

अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि कहीं भारत के सब्र का बांध टूट न जाए और लड़ाई हो. उन्होंने कहा, 'पहले ही वो बर्बाद हो गए हैं और लड़ाई दोनों मुल्कों के लिए तबाही ही लाएगी और कुछ नहीं. मेहरबानी करके आतंकवाद को बंद करें.'

यह भी पढ़ें: 3 दिन में 7 जवान शहीद, अब जम्मू क्यों बन रहा आतंकियों का निशाना? 5 बड़ी बातें

भारत सरकार ने जताया शोक

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा, 'जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सेना के जवानों के काफिले पर आतंकवादियों द्वारा किया गया हमला एक कायरतापूर्ण कृत्य है, जिसकी निंदा की जानी चाहिए और इसके लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए. मेरी संवेदनाएं उन बहादुरों के परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ चल रहे इस युद्ध में अपने प्राणों की आहुति दी है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने X पर पोस्ट किया, 'मैं बदनोटा, कठुआ (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकवादी हमले में हमारे पांच बहादुर भारतीय सेना के जवानों के मारे जाने से बहुत दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है, राष्ट्र इस कठिन समय में उनके साथ खड़ा है. आतंकवाद विरोधी अभियान जारी हैं और हमारे सैनिक क्षेत्र में शांति और व्यवस्था कायम करने के लिए दृढ़ हैं. मैं इस नृशंस आतंकवादी हमले में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'

'कठोर कार्रवाई करनी होगी'

लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने X पर कहा, 'जम्मू-कश्मीर के कठुआ में भारतीय सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले का समाचार अत्यंत दुखद है.  मातृभूमि के लिए अपना सर्वोच्च न्योछावर करने वाले शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों को अपनी गहन संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. घायल जवानों के शीघ्र से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.हमारी सेना पर ये कायरतापूर्ण हमले अत्यधिक निंदनीय हैं. एक महीने के अंदर पांचवा आतंकी हमला देश की सुरक्षा और हमारे जवानों के जीवन पर भयंकर आघात है. लगातार हो रहे आतंकी हमलों का हल कठोर कार्रवाई से होगा, न कि खोखले भाषणों और झूठे वादों से.इस दुख की घड़ी में हम मजबूती से देश के साथ खड़े हैं.'

विपक्ष पर ही बरस पड़े गिरिराज

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, 'जब UPA सरकार थी तो बम फूटते थे, तेलंगाना से लेकर उड़ीसा... पूरे देश में जगह-जगह... परंतु आज चूहे जैसे बिल में घुसते हैं वैसे आतंकवादी बिल में घुसे हुए हैं और निकलते हैं तो जहन्नुम में चले जाते है... वही हो रहा है कश्मीर में. कश्मीर की सेना, पैरामिलिट्री, सिपाहियों को कांग्रेस डिमॉरलाइज न करे... वे सेना की तारीफ तो करते नहीं, सेना के शौर्य को गाली देने वाले लोग हैं.'

सांप की तरह दुश्मन को भी दबोच लेंगे ये जांबाज! मैत्री 2024 में भारत और थाईलैंड की सेना का पराक्रम देखिए

जम्मू-कश्मीर के बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता ने कहा, 'आतंकवादियों ने एक बार फिर कायरतापूर्ण हमला किया है. सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में शांति लाने के लिए बहुत प्रयास किए... अगर ऐसी घटनाएं होती हैं, तो यह दुख की बात है. लेकिन  कायरों को बख्शा नहीं जाएगा.'

जनता दल यूनाइटेड (JDU) प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा, 'ये पाकिस्तान के इशारे पर आतंकवादी संगठनों द्वारा की गई कायरतापूर्ण कार्रवाई है. हमारे वीर सैनिक इसका कड़ाई से जवाब देंगे.'

'कश्‍मीर में मौजूद हैं स्लीपर सेल'

रक्षा विशेषज्ञ प्रफुल्ल बख्शी ने ANI से बातचीत में कहा, 'पूरे जम्मू-कश्मीर में स्लीपर सेल मौजूद हैं जो आतंकियों को सपोर्ट कर रहे हैं. आखिर आतंकियों को रहने की जगह कौन दे रहा है, हथियार कौन दे रहा है, ऐसा तो नहीं कि ये (आतंकी) पैराशूट से उतरते हैं...' 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news