Advertisement
trendingPhotos2462112
photoDetails1hindi

चलता फिरता जहाज...वंदे भारत से कितनी अलग है पाकिस्तान की सबसे लग्जरी ट्रेन?

Pakistan: आज हम आपको पड़ोसी देश पाकिस्तान की सबसे लग्जरी ट्रेन के बारे में बताएंगे. साथ ही हम यह भी बताएंगे कि यह वंदे भारत एक्सप्रेस से कितना अलग है.

Pakistan's luxury train

1/5
Pakistan's luxury train

आपने भारत की लग्जरी ट्रेनों के बारे में तो बहुत सुना होगा. वंदे भारत एक्सप्रेस, महाराजा एक्सप्रेस और पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेनों की गिनती भारत की लग्जरी ट्रेनों में होती है. लेकिन आज हम आपको पड़ोसी देश पाकिस्तान की सबसे लग्जरी ट्रेन के बारे में बताएंगे. साथ ही हम यह भी बताएंगे कि यह वंदे भारत एक्सप्रेस से कितना अलग है.

 

2/5

पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी कुछ लग्जरी ट्रेनें हैं. ग्रीन लाइन एक्सप्रेस इन्ही प्रीमियम ट्रेनों में से एक है. यह लक्जरी ट्रेन कराची से इस्लामाबाद तक जाती है. इस दौरान यह ट्रेन 9-10 स्टेशनों पर रुकती है. ट्रेन में तीन कॉम्प्लीमेंटी मील, बेड, एक यूटिलिटी किट और रिफ्रेशमेंट दिया जाता है.

 

3/5

पहली बार यह ट्रेन साल 2015 में इस्लामाबाद रेलवे स्टेशन से चली थी. ग्रीन लाइन एक्सप्रेस में यात्रियों को वाई-फाई, ऑन-बोर्ड एंटरटेनमेंट और क्लीनिंग सर्विस जैसी सुविधाएं भी मुहैया कराई जाती है. इस ट्रेन को पाकिस्तान के लोग चलता फिरता जहाज भी कहते हैं.

 

4/5

रिपोर्ट के मुताबिक, इस ट्रेन की टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है. वहीं, इसकी तुलना में वंदे भारत एक्सप्रेस की टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है. वहीं, कई वंदे भारत एक्सप्रेस 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ती हैं.

 

5/5

वहीं, भारत की सबसे लग्जरी ट्रेन की बात करें तो वह महाराजा एक्सप्रेस है. इस ट्रेन की शुरुआत साल 2010 में हुई थी. इस ट्रेन में टिकट के लिए न्यूनतम किराया लगभग 3 लाख और अधिकतम किराया 20 लाख रुपये है.  

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़