Heart Attack during Ramlila in Delhi: दिल्ली के शाहदरा में रामलीला मंचन के दौरान एक बहुत ही दर्दनाक हादसा हो गया. भगवान राम का किरदार निभा रहे शख्स के अचानक सीने में दर्द उठा. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, शख्स की हार्ट अटैक आने से मौत हुई है.
Trending Photos
Delhi Man Playing Lord Ram In Ramlila Dies Of Heart Attack On Stage: Videoदिल्ली के शाहदरा में रामलीला का मंचन करते हुए भगवान श्री राम का किरदार निभाने वाले सुशील कौशिक का निधन हो गया. मंचन के दौरान उनके सीने में एकदम तेज दर्द और घबराहट हुई, जिसके बाद एंबुलेंस बुलाई गई. एंबुलेंस से अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में उनकी मौत हो गई. वो 54 साल के थे. बताया जा रहा है कि कलाकार सुशील कौशिक पेशे से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे. राम लीला कमेटी में वह पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से जुड़े थे.
मंच पर ही आया अटैक
घटना के समय वह भगवान श्री राम का किरदार निभा रहे थे. जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो वह मंच से नीचे उतर गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिवार वालों का कहना है कि उनको यह नहीं मालूम था कि उनके साथ कुछ ऐसा हो सकता है.
हादसे के कई वीडियो हो रहे वायरल
इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह रामलीला मंच पर भगवान श्री राम के किरदार का मंचन कर रहे हैं और बाकायदा डॉयलाग भी बोल रहे हैं. तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी. इसके बाद वह मंच से नीचे जाने लगे. जहां वह अपने सीने में दर्द और उलझन होने की बात कह रहे हैं. इसके बाद रामलीला कमेटी के अन्य लोगों ने एंबुलेंस बुलाई और उनको अस्पताल के लिए ले कर निकले.
हादसे का आप भी देखें वीडियो;-
हार्ट अटैक से मौत का सिलसिला लगातार जारी है
दिल्ली के विश्वास नगर की रामलीला में राम जी का रोल करते हुए आया हार्ट अटैक, हो गई मौत।#Delhi #HeartAttack #Ramlila#Navratri#HealthAwareness pic.twitter.com/vCLgkTjqyl
— Ashiesh Kumar (@KumarAshiesh) October 6, 2024
भजन गाते रहे, आ गया अटैक
एक अन्य वीडियो में वह स्टेज से नीचे बैठकर भजन गाते दिख रहे हैं. उनके बगल में कई अन्य लोग भी भजन गा रहे हैं. जिसके बाद उनकी तबियत खराब हुई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
रामलीला मंचन के दौरान कलाकार का निधन, श्रीराम का रोल कर रहे थे सुरेंद्र कौशिक#Ramleela #Navratri #Incident | @Chandans_live pic.twitter.com/4t0jb3uSl1
— Zee News (@ZeeNews) October 6, 2024
हादसे वाले वीडियो में क्या है?
रामलीला देखने आए किसी शख्स ने ने इसका वीडियो बनाया है.वीडियो में सतीश कौशिक भगवान राम का किरदार निभाते दिख रहे हैं. वीडियो 30 सेकेंड का है. उसमें रामलीला मंच सजा हुआ है. भगवान राम का किरदार निभा रहे सतीश पहले टहलते हैं. उसके बाद वह घुटनों के बल बैठकर हाथ जोड़ते नजर आते हैं. जैसे ही वह डायलॉग बोलते हैं तभी वह अपने सीने पर हाथ रख लेते हैं. पहले वह सीने को दबाने की कोशिश करते हैं, फिर वह तेजी से मंच के पीछे चले जाते हैं. इनपुट आईएएनएस से भी