साड़ी पहनी वो महिला कौन है जिसका हाथ पकड़ सोनिया के पैर छूने आए तेलंगाना के CM
Advertisement
trendingNow11999201

साड़ी पहनी वो महिला कौन है जिसका हाथ पकड़ सोनिया के पैर छूने आए तेलंगाना के CM

तेलंगाना को नया सीएम मिला और कांग्रेस की सरका बन गई। आज रेवंत रेड्डी के शपथ ग्रहण समारोह में दिलचस्प तस्वीर देखने को मिली जब सीएम ने सोनिया गांधी और गांधी परिवार से अपने परिवार का परिचय कराया। वह हाथ पकड़कर पत्नी को मंच पर लाए थे। 

साड़ी पहनी वो महिला कौन है जिसका हाथ पकड़ सोनिया के पैर छूने आए तेलंगाना के CM

Revanth Reddy CM: तेलंगाना के नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह की एक तस्वीर आज काफी चर्चा में है. हो सकता है आपकी नजर न पड़ी हो. शानदार मंच सजा था और कांग्रेस के रेवंत रेड्डी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। एक समय वह साड़ी पहनी एक महिला का हाथ पकड़कर मंच पर लाते हैं. इसके बाद पहले रेवंत फिर वह महिला सोनिया के पैर छूती है. उस समय राहुल गांधी नए सीएम के सम्मान में खड़े हो जाते हैं. कुछ देर में सोनिया भी खड़ी हो जाती हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है. दरअसल, साड़ी पहनी वह महिला कोई और नहीं बल्कि सीएम रेवंत रेड्डी की पत्नी गीता हैं. जी हां, गीता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जयपाल रेड्डी की भतीजी हैं. 

शादी के लिए परिवार नहीं था राजी

रेड्डी का राजनीतिक करियर काफी दिलचस्प रहा है. उन्होंने उस्मानिया यूनिवर्सिटी से फाइन आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया और प्रिंटिंग प्रेस का काम शुरू किया. गीता से उनकी शादी आसान नहीं थी. गीता के परिवारवाले रेड्डी के करियर के कारण शादी के लिए राजी नहीं हो रहे थे. हालांकि बाद में वे तैयार हुए और दोनों की शादी 1992 में हुई. इसके बाद रेड्डी ने राजनीति में कदम रखा.

नाना बन गए हैं रेड्डी

दोनों की एक बेटी निमिषा है जिसकी शादी 2015 में हुई. उस समारोह में आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू और ऐक्टर चिरंजीवी भी आए थे. अब रेड्डी नाना बन गए हैं. हाल में उन्होंने यह खुशी सोशल मीडिया पर साझा की थी. 

आज सोनिया-राहुल से परिवार को मिलाया

आज शपथ ग्रहण समारोह में जब रेड्डी अपनी पत्नी को सोनिया, राहुल और प्रियंका से मिला रहे थे तो उन्होंने बेटी और दामाद का भी परिचय कराया. राहुल ने उनकी बेटी के बच्चे को दुलारा भी. उस समय मंच पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत सभी खड़े थे. 

कांग्रेस विधायक दल के नेता रेवंत रेड्डी ने बृहस्पतिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने रेवंत रेड्डी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. मल्लू बी. विक्रमार्क ने तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों में एन. उत्तम कुमार रेड्डी, सी. दामोदर राजनरसिम्हा, कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी शामिल हैं.

Trending news