Amit Shah remarks on BR Ambedkar: कांग्रेस ने मंगलवार को संविधान पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह की आंबेडकर के बारे में टिप्पणी के लिए उनसे माफी की मांग की. कांग्रेस महासचिव एवं संचार प्रभारी जयराम रमेश ने उच्च सदन में शाह के भाषण का एक वीडियो शेयर किए. जिसमें शाह ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए आंबेडकर का नाम लिया. जिसके बाद कांग्रेस के नेता भड़क गए, देखें वह वीडियो, जिसपर मचा है बवाल.
Trending Photos
Amit Shah remarks on BR Ambedkar in Parliament: कांग्रेस ने मंगलवार को संविधान पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह की आंबेडकर के बारे में टिप्पणी के लिए उनसे माफी की मांग की. विपक्षी दल ने आरोप लगाया कि यह टिप्पणी दर्शाती है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेताओं में बी आर आंबेडकर के प्रति 'काफी नफरत' है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग मनुस्मृति में विश्वास करते हैं, वे निश्चित रूप से आंबेडकर से असहमत होंगे. कांग्रेस महासचिव एवं संचार प्रभारी जयराम रमेश ने उच्च सदन में शाह के भाषण का एक वीडियो अंश साझा किया. शाह ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'अभी एक फैशन हो गया है-आंबेडकर, आंबेडकर.... इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता.'
बीजेपी RSS तिरंगे के थे खिलाफ
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी शाह पर निशाना साधते हुए कहा, 'गृहमंत्री ने जो आज भरे सदन में बाबासाहेब का अपमान किया है, उससे ये फिर एक बार सिद्ध हो गया है कि 'भाजपा-आरएसएस तिरंगे के खिलाफ थे. उनके पुरखों ने अशोक चक्र का विरोध किया. संघ परिवार के लोग पहले दिन से भारत के संविधान के बजाय मनुस्मृति लागू करना चाहते थे.'
मोदी सरकार के मंत्री सुन लें...
कांग्रेस अध्यक्ष ने ‘एक्स’ पर कहा, 'बाबासाहेब डॉ आंबेडकर जी ने ये नहीं होने दिया, इसलिए उनके प्रति इतनी घृणा है.; खरगे ने कहा, 'मोदी सरकार के मंत्रीगण ये कान खोलकर समझ लें कि मेरे जैसे करोड़ों लोगों के लिए बाबा साहेब डॉ आंबेडकर जी भगवान से कम नहीं. वह दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक व ग़रीबों के मसीहा हैं और हमेशा रहेंगे.'
बीजेपी के नेता आंबेडकर से करते हैं नफरत
रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, 'अमित शाह ने बहुत ही घृणित बात कही है. इससे पता चलता है कि भाजपा और आरएसएस के नेताओं में बाबा साहब आंबेडकर के लिए बहुत नफरत है.' कांग्रेस नेता ने कहा, 'नफरत इतनी है कि उन्हें उनके नाम से भी चिढ़ होती है. ये वही लोग हैं जिनके पूर्वज बाबा साहब के पुतले जलाते थे, जो खुद बाबा साहब द्वारा दिए गए संविधान को बदलने की बात करते थे.'
"अभी एक फैशन हो गया है- अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर..
इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता."
अमित शाह ने बेहद घृणित बात की है.
इस बात से जाहिर होता है कि BJP और RSS के नेताओं के मन में बाबा साहेब अंबेडकर जी को लेकर बहुत नफरत है.
नफरत… pic.twitter.com/UMvMAq43O8
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) December 17, 2024
रमेश ने कहा कि जनता ने भाजपा को सबक सिखा दिया, इसलिए अब वे बाबा साहब का नाम लेने वालों से नाराज हैं. रमेश ने कहा, 'शर्मनाक. अमित शाह को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए.' कांग्रेस महासचिव और संगठन प्रभारी के सी वेणुगोपाल ने भी शाह की टिप्पणी पर निशाना साधा.
वेणुगोपाल ने कहा कि अमित शाह की हिम्मत कैसे?
उन्होंने कहा, 'गृह मंत्री अमित शाह, यदि आप नहीं जानते तो बता दूं कि बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर भगवान के समान हैं और उनके द्वारा तैयार किया गया संविधान दुनिया भर के करोड़ों लोगों के लिए पवित्र पुस्तक है. डॉ. आंबेडकर के बारे में इतनी उपेक्षा से बोलने की आपकी हिम्मत कैसे हुई?' वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया, ‘‘डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के प्रति भाजपा की घृणा हमेशा से जगजाहिर है और आज राज्यसभा में गृह मंत्री के निदंनीय बयानों से यह पुष्टि होती है कि वे डॉ. आंबेडकर से कितनी नफरत करते हैं.’’ इनपुट भाषा से