Trending Photos
चेन्नई: दक्षिणी तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कोयंबटूर शहर के लोग उस वक्त चौंक गए जब उन्होंने एक विदेशी (Foreigner) को सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) पार्टी का प्रचार करते देखा. ये विदेशी नागरिक शहरी निकाय चुनाव में DMK के लिए वोट मांग रहा है. मूल रूप से रोमानिया निवासी नेगोइता स्टीफन मारियस (Negoita Stefan Marius) बिजनेस ट्रिप पर भारत आए हैं, लेकिन यहां अपनी हरकतों से अब विवादों में घिर गए हैं.
नेगोइता स्टीफन मारियस (Negoita Stefan Marius) को कोयंबटूर की सड़कों पर DMK के लिए वोट मांगते और पार्टी के पर्चे बांटते देखा गया है. मारियस कथित तौर पर राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं, खासकर महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा से प्रभावित हैं. इसी वजह से वो सत्तारूढ़ पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी वायरल (Viral Video) हुए हैं, जिसमें मारियस को बाइक से DMK का प्रचार करते दिखाया गया है.
Thread: Romanian national on business Visa, Stefan Marius seen campaigning for #DMK in #LocalBodyElection in #Coimbatore
They say, he was impressed with #TNGovt scheme to provide free bus passes for women, enabling free travel on Govt buses #Politics #India #TamilNews
(1/n) pic.twitter.com/vQB9cp11I3
— Sidharth.M.P (@sdhrthmp) February 17, 2022
ये भी पढ़ें -UP के इस सीएम की शेरवानी का किस्सा कर देगा सोचने पर मजबूर! जानें वजह
दो अलग-अलग क्लिप में, मारियस कथित तौर पर कोयंबटूर में बिना फेस मास्क के घूमते और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का समर्थन करते हुए नजर आए हैं. हालांकि, अब अपने इस DMK प्रेम के चलते मारियस मुश्किल में भी पड़ गए हैं. आव्रजन अधिकारियों ने चुनाव प्रचार पर मारियस से स्पष्टीकरण मांगा है. इमिग्रेशन विभाग (Immigration Department) ने मारियस को लेटर भेजकर कहा है कि उन्होंने राजनीतिक दल के लिए प्रचार करके भारतीय वीजा नियमों का उल्लंघन किया है.
लेटर में रोमानियाई नागरिक को अपने मूल दस्तावेजों के साथ आव्रजन विभाग (विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय) के चेन्नई कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने और 18 फरवरी दोपहर तक स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है. पत्र में यह भी कहा गया है कि यदि मारियस ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो उनके खिलाफ विदेशी अधिनियम, 1946 की धारा 14 के तहत मुकदमा चलाया जाएगा. हालांकि, पत्र की प्रामाणिकता को स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं किया जा सका, क्योंकि संबंधित अधिकारी टिप्पणियों के लिए उपलब्ध नहीं थे.