BJP में भी आ गया हिंदुत्व का नया 'वाइल्ड फायर' नेता, योगी-हिमंता से भी दो कदम आगे हैं...!
Advertisement
trendingNow12551253

BJP में भी आ गया हिंदुत्व का नया 'वाइल्ड फायर' नेता, योगी-हिमंता से भी दो कदम आगे हैं...!

T Raja News: बीजेपी को पुष्पा की तर्ज पर झुकेगा नहीं... से भी ऊपर यानी सुपर से बहुत बहुत ऊपर के लेवल का फायरब्रांड नहीं बल्कि वाइल्ड फायर (दावानल) जितनी प्रचंड वेग वाला कट्टर नेता मिल गया है. नाम है टी राजा, जिसके समर्थकों का मानना है कि उनका नेता योगी और हिमंता से भी ज्यादा 'हिम्मतवाला' है. 

BJP में भी आ गया हिंदुत्व का नया 'वाइल्ड फायर' नेता, योगी-हिमंता से भी दो कदम आगे हैं...!

T Raja Singh on Bangladesh: सरहदों पर बहुत तनाव है क्या, कुछ पता करो कहीं चुनाव है क्या. किसी शायर की ये पंक्तियां फिलहाल देश के पॉलिटिकल सिनेरियो पर मौजूं नहीं हैं. लोकसभा चुनाव हो चुका है. कई राज्यों के विधानसभा चुनाव भी हो चुके हैं. दिसंबर खत्म होने के कगार पर है. फिर भी फिजाओं में शांति नहीं दिख रही हैं. इस बीच बीजेपी को पुष्पा की तर्ज पर झुकेगा नहीं... से भी ऊपर यानी सुपर से बहुत बहुत ऊपर के लेवल का फायरब्रांड नहीं बल्कि वाइल्ड फायर (दावानल) जितनी प्रचंड वेग वाला कट्टर नेता मिल गया है. नाम है टी राजा सिंह (T Raja Singh). राजा के समर्थकों का मानना है कि उनका नेता योगी और हिमंता से भी ज्यादा 'हिम्मतवाला' है. 

बीजेपी में हिंदुत्ववादी और फायरब्रांड नेताओं की बात करें तो अपने बयानों से लाखों दिलों में हलचल मचा देने वाले नेताओं की लिस्ट में योगी आदित्यनाथ और हिमंता बिस्वा सरमा के बाद हैदराबाद से आने वाले विधायक टी राजा का नाम आता है. जिस तरह अपार जनमानस के बीच अपने समर्थकों का मूड भांपने में योगी और हिमंता को महारथ हासिल है, उसी तरह टी राजा को भी अपने लाखों फैंस के सेंटिमेंट्स का बखूबी पता है.

बंटेगे तो कंटेगे और एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे की थीम को आगे बढ़ाते हुए टी राजा ने बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं की हत्याओं, मंदिरों में तोड़फोड़ और हिंदू इलाकों की लूटपाट को लेकर न सिर्फ बांग्लादेश के नए आका मोहम्मद यूनुस को समझाया है, बल्कि भारत में बैठे लाखों रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों को 15 मिनट में ठीक कर देने की बात कहते हुए विदेशी घुसपैठियों के हमदर्दों और स्लीपर सेल को देख लेने की धमकी दी है.

fallback

बांग्लादेशियों पर बड़ा बयान

पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर भारत में भी काफी नाराज़गी है. जगह-जगह बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच बीजेपी के फायरब्रांड नेता टी राजा सिंह ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा पर हुंकार भरते हुए मोहम्मद यूनुस को दो टूक चेतावनी देते हिंदुओं पर हो रहे हमलों को फौरन रुकवाने की मांग करते हुए बड़ी हुंकार भरी है. इसके साथ टी राजा ने दावा किया कि भारत कोई धर्मशाला नहीं है, जहां करीब पांच करोड़ रोहिंग्या मुसलमान और बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहे हैं. उन्हें जल्द से जल्द खदेड़ने की जरूरत है. इसलिए वो केंद्र सरकार से जल्द NRC लागू करने और अवैध रूप से रह रहे इन रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को भगाने की मांग कर रहे हैं.

राजा का वाइल्ड फायरब्रांड अवतार 

राजा ने कहा, '15 मिनट का समय दे दो जो भारत में जितने भी आतंकी घुसे हैं उनका काम तमाम कर देंगे. जो बंगाल में बैठा हुआ बांग्लादेशी है, बस 15 मिनट पुलिस हटा दो एक-एक का #@$% हम भारत मां के चरणों में लगा देंगे.' इस दौरान टी राजा ने असदुद्दीन ओवैसी के बांग्लादेशी मुसलमानों पर दिए गए बयान का जिक्र किया, लगे हाथ ही ओवैसी के संसद में शपथ ग्रहण के दौरान फिलिस्तीन का नाम लेने पर निशाना साध दिया.

हर बजरंगी’ हिंदुओं की रक्षा के लिए लड़ने को तैयार

राजा ने कहा- जिन्नावादी ओवैसी कहते हैं कि बांग्लादेशी मुसलमान से भारत के मुसलमान को क्या लेना-देना, तो मैं पूछना चाहता हूं ओ डुप्लिकेट बैरिस्टर जब पार्लियामेंट में शपथग्रहण हो रहा था तो फिलिस्तीन जिंदाबाद क्यों बोला? 

बीजेपी विधायक ने गोवा की जनसभा में कहा, 'हर बजरंगी बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए लड़ने को तैयार है'.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news