Delhi Mayor: ढाई महीने इंतजार, तीन असफल प्रयास और 34 वोटों से जीत...सिर्फ इतने दिन मेयर रहेंगी शैली ओबरॉय
Advertisement
trendingNow11582567

Delhi Mayor: ढाई महीने इंतजार, तीन असफल प्रयास और 34 वोटों से जीत...सिर्फ इतने दिन मेयर रहेंगी शैली ओबरॉय

Shelly Oberoi दिल्ली की नई मेयर होंगी. पिछले साल दिसंबर में एमसीडी चुनाव के जरिए अपनी चुनावी पारी शुरू करने वाली शैली ओबेरॉय (39) ने दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष आदेश गुप्ता के गढ़ कहे जाने वाले पूर्वी पटेल नगर वार्ड से जीत हासिल कर नई पहचान कायम की.

Delhi Mayor: ढाई महीने इंतजार, तीन असफल प्रयास और 34 वोटों से जीत...सिर्फ इतने दिन मेयर रहेंगी शैली ओबरॉय

Delhi New Mayor: देश की राजधानी दिल्ली को नया मेयर मिल गया है. बुधवार को हुई वोटिंग में आम आदमी पार्टी की शैली ओबरॉय ने बाजी मारी. उन्होंने 34 वोटों से बीजेपी की रेखा गुप्ता को हराया. एमसीडी चुनाव के ढाई महीने बाद दिल्ली को मेयर मिला है. पिछले साल दिसंबर में एमसीडी चुनाव के जरिए अपनी चुनावी पारी शुरू करने वाली शैली ओबेरॉय (39) ने दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष आदेश गुप्ता के गढ़ कहे जाने वाले पूर्वी पटेल नगर वार्ड से जीत हासिल कर नई पहचान कायम की.

तीन असफल प्रयास के बाद दिल्ली को मिला मेयर

दिल्ली को एक दशक से भी कम समय में पहली महिला महापौर मिली है.  इससे पहले रजनी अब्बी 2011 में एमसीडी के तीन भागों में विभाजित होने से पहले शीर्ष पद पर निर्वाचित होने वाली अंतिम महिला थीं. बता दें कि दिल्ली का महापौर चुनने के तीन असफल प्रयासों के बाद हुई नगर निगम सदन की बैठक में बुधवार को इस पद पर चुनाव के लिए मतदान हुआ. उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद यह मतदान हुआ. 

आप ने चार दिसंबर को हुए एमसीडी चुनाव में 134 वार्डों में जीत हासिल की थी और नगर निकाय पर बीजेपी के 15 साल पुराने शासन को समाप्त कर दिया था. बीजेपी 104 वार्ड में जीत के साथ दूसरे स्थान पर रही थी. कांग्रेस ने 250 सदस्यीय निगम सदन में नौ सीट जीती थीं.

शैली ओबेरॉय 38 दिन ही मेयर पद पर रहेंगी. एमसीडी एक्ट के मुताबिक,  एक अप्रैल से 31 मार्च तक के लिए ही मेयर चुना जाता है. एक्ट की धारा दो (67) के अनुसार, एमसीडी का वर्ष अप्रैल माह से शुरू होता है जो 31 मार्च को खत्म होता है. यानी शैली ओबेरॉय का कार्यकाल 31 मार्च को खत्म हो जाएगा. वह सिर्फ 38 दिनों तक ही मेयर पद पर रहेंगी.

शैली ओबेरॉय ने अपनी जीत के बाद हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. पार्टी पार्षदों ने मंच पर नवनिर्वाचित महापौर को मिठाई खिलाई व माला पहनाई. ओबेरॉय ने कहा, मैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और दिल्ली के लोगों को धन्यवाद देती हूं. अगले तीन महीनों में हम यहां लैंडफिल साइट का निरीक्षण करेंगे. सभी पार्षद आज से काम करेंगे. 10-गारंटी कार्यक्रम पर हमारा ध्यान रहेगा.

शैली ओबेरॉय ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एसओएमएस) से दर्शनशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है. उन्होंने भारतीय वाणिज्य संघ (आईसीए) सम्मेलन में स्वर्ण पदक (प्रोफेसर मनुभाई शाह पुरस्कार) हासिल करने के अलावा विभिन्न राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्राप्त किए हैं.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद  Zeenews.com/Hindi - सबसे पहले, सबसे आगे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news