AIMPLB: संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. 24 नवंबर को सर्वे के दौरान हिंसा भड़कने से पांच लोगों की मौत हो गई थी, हालांकि पुलिस ने चार मौतों की पुष्टि की है.
Trending Photos
Sambhal Mosque Dispute: उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद को लेकर मचे विवाद के बीच अब मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु शंकर जैन और उनके पिता हरिशंकर जैन पर निशाना साधा है. बोर्ड के सदस्य नूर अहमद अज़हरी ने कहा कि पढ़े-लिखे लोग अब दंगे भड़काने और मस्जिदों में मंदिर खोजने का काम कर रहे हैं. उनका आरोप है कि ये लोग न तो सही मायने में हिंदू हैं और न मुसलमान, लेकिन हमेशा दोनों समुदायों को उकसाने का प्रयास करते रहते हैं.
विष्णु शंकर जैन पर आरोप..
असल में विष्णु शंकर जैन और उनके पिता हरिशंकर जैन पर आरोप है कि वे हिंदू धर्म से जुड़े विवादित स्थलों को लेकर लगातार अदालतों में याचिकाएं दाखिल कर रहे हैं. इन दोनों ने ही संभल के सिविल कोर्ट में शाही जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताते हुए याचिका दायर की थी. मस्जिद में एएसआई सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद दोनों का नाम सुर्खियों में है. विष्णु शंकर जैन पहले भी अयोध्या, ज्ञानवापी और कुतुब मीनार जैसे मामलों में सक्रिय रहे हैं.
सर्वे को लेकर हालात तनावपूर्ण..
संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. 24 नवंबर को सर्वे के दौरान हिंसा भड़कने से पांच लोगों की मौत हो गई थी, हालांकि पुलिस ने चार मौतों की पुष्टि की है. इस घटना के बाद सुप्रीम कोर्ट ने जिला प्रशासन को इलाके में शांति बहाल करने और निष्पक्ष कार्रवाई का निर्देश दिया है.
बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध!
उधर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संभल प्रशासन ने हिंसा के मद्देनजर 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. मस्जिद के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, और राजनीतिक दलों के नेताओं को भी जिले में प्रवेश करने से रोका जा रहा है. मामले की अगली सुनवाई 8 जनवरी को होगी.