Samajwadi Party Abhishek Rai passed away: समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता और आजमगढ़ जनपद के लालगंज क्षेत्र के निवासी डॉ. अभिषेक राय का सोमवार को वाराणसी स्थित अपने आवास पर हार्ट अटैक से असामयिक निधन हो गया.
Trending Photos
Samajwadi Party Abhishek Rai passed away: समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता और आजमगढ़ जनपद के लालगंज क्षेत्र के निवासी डॉ. अभिषेक राय का सोमवार को वाराणसी स्थित अपने आवास पर हार्ट अटैक से असामयिक निधन हो गया. 50 वर्षीय डॉ. राय पिछले कुछ वर्षों से पार्टी के प्रवक्ता के रूप में सक्रिय थे और अपने तार्किक व विचारशील वक्तव्यों के लिए जाने जाते थे.
पार्टी में अहम योगदान
डॉ. अभिषेक राय ने समाजवादी पार्टी में अपनी मजबूत पकड़ और सक्रियता से एक अलग पहचान बनाई थी. वे पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने और उनकी समस्याओं को पार्टी के मंच पर उठाने में अहम भूमिका निभाते थे. उनकी विद्वत्ता और वाक्पटुता के कारण वे समाजवादी पार्टी के प्रमुख चेहरों में से एक थे.
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता डॉ अभिषेक राय जी का आकस्मिक निधन, अत्यंत दुःखद !
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।
शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं।
भावभीनी श्रद्धांजलि ! pic.twitter.com/KBADFA3U8A
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 10, 2024
नए हॉस्पिटल का हालिया उद्घाटन
कुछ दिन पहले ही डॉ. राय के नए हॉस्पिटल का उद्घाटन लालगंज में हुआ था. इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी उपस्थित थे. उनके इस नए प्रोजेक्ट को लेकर क्षेत्रीय लोगों में काफी उत्साह था, और इसे क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा था.
अचानक निधन से क्षेत्र में शोक
डॉ. राय के अचानक निधन की खबर ने उनके परिवार, पार्टी के कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के लोगों को गहरे शोक में डाल दिया है. उनके जानने वाले उन्हें एक सुलझे हुए और परोपकारी व्यक्ति के रूप में याद करते हैं. उनके निधन के बाद लालगंज क्षेत्र और पार्टी दोनों में एक बड़ी क्षति महसूस की जा रही है.
परिचितों और समर्थकों में गम
डॉ. अभिषेक राय का असामयिक निधन उनके समर्थकों और परिचितों के लिए गहरा झटका है. पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं और क्षेत्र के लोगों ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है. उनकी कर्मठता और विनम्र स्वभाव को लोग लंबे समय तक याद रखेंगे.
पार्टी और क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति
समाजवादी पार्टी के लिए डॉ. राय का योगदान अविस्मरणीय रहेगा. पार्टी ने एक योग्य और समर्पित नेता खो दिया है, वहीं क्षेत्र के लोगों ने एक सच्चे मददगार और मार्गदर्शक को. उनके निधन से पैदा हुई शून्यता को भर पाना आसान नहीं होगा.
निधन पर शोक संदेश
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने डॉ. राय के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी उनके परिवार को सांत्वना दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. उनके योगदान और सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा.