Online Game में पैसा लगाने और कमाने पर सरकार की नजर, नियमों में कर दिया ये बड़ा बदलाव
Advertisement
trendingNow11707397

Online Game में पैसा लगाने और कमाने पर सरकार की नजर, नियमों में कर दिया ये बड़ा बदलाव

Modi Government: सरकार ने इनकम टैक्स रूल, 1962 में संशोधन किया है, जिसके मुताबिक पूरे साल के दौरान यूजर के सभी अकाउंट में कितना ट्रांसैक्शन हुआ, टैक्स लायक आय, गेमिंग कंपनी द्वारा डिपॉजिट आदि की जानकारी 2023-24 के डिक्लेरेशन में देनी होगी. 

 

Online Game में पैसा लगाने और कमाने पर सरकार की नजर, नियमों में कर दिया ये बड़ा बदलाव

Government on Online Game: ऑनलाइन गेम में पैसा लगाने और कमाने पर अब सरकार की नजर रहेगी. सरकार ने इनकम टैक्स रूल, 1962 में संशोधन किया है, जिसके मुताबिक पूरे साल के दौरान यूजर के सभी अकाउंट में कितना ट्रांसैक्शन हुआ, टैक्स लायक आय, गेमिंग कंपनी द्वारा डिपॉजिट आदि की जानकारी 2023-24 के डिक्लेरेशन में देनी होगी. राजस्व विभाग ने इसका नोटीफिकेशन जारी किया है.  1 जुलाई, 2023 से ये नियम प्रभावी होगा. 

इससे पहले आयकर विभाग ने सोमवार को कहा था कि ऑनलाइन गेम में शुद्ध विजेता राशि 100 रुपये से कम रहने पर गेमिंग मंचों को स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) की जरूरत नहीं होगी. आयकर विभाग के शीर्ष संगठन केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर नियम के नियम 133 को अधिसूचित करते हुए ऑनलाइन गेमिंग पर टीडीएस से संबंधित प्रक्रिया एवं तरीके को निर्धारित किया है.

इसके मुताबिक, एक ऑनलाइन गेम में जीती गई शुद्ध राशि की गणना कुल जमाओं को घटाने के बाद की जाएगी. इसके मुताबिक, ऑनलाइन गेमिंग मंचों को शुद्ध विजेता राशि 100 रुपये से अधिक होने पर ही टीडीएस काटने की जरूरत होगी.

इसके पहले वित्त अधिनियम 2023 में आयकर अधिनियम, 1961 में एक नई धारा 194बीए शामिल की गई थी जिसमें ऑनलाइन गेमिंग मंचों को संबंधित व्यक्ति के खाते में जमा शुद्ध विजेता राशि पर आयकर काटने को कहा गया था.

जरूर पढ़ें...

2000 के नोट को बंद करने से क्या होगा, अर्थव्यवस्था पर कितना असर पड़ेगा? आसान भाषा में समझिए 
ऑस्ट्रेलिया में पीएम मोदी का देशभक्ति गीत से स्वागत, प्रधानमंत्री बोले- हो जाए

 

Trending news