Salumbar: चिकित्सा विभाग ने झोलाछाप नीम-हकीमों के क्लीनिकों पर मारा छापा, दवाईयां की जब्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1359233

Salumbar: चिकित्सा विभाग ने झोलाछाप नीम-हकीमों के क्लीनिकों पर मारा छापा, दवाईयां की जब्त

झल्लारा थाना क्षेत्र के इंटालिखेड़ा में चिकित्सा विभाग की टीम ने अवैध रूप से चल रहे दो क्लिनिकों पर छापा मारा. विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए क्लीनिकों को सीज कर लिया. 

Salumbar: चिकित्सा विभाग ने झोलाछाप नीम-हकीमों के क्लीनिकों पर मारा छापा, दवाईयां की जब्त

Salumbar: उदयपुर के झल्लारा थाना क्षेत्र के इंटालिखेड़ा में चिकित्सा विभाग की टीम ने अवैध रूप से चल रहे दो क्लिनिकों पर छापा मारा. विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए क्लीनिकों को सीज कर लिया और वहां मौजूद दवाईयों को जब्त किया है.

इससे पूर्व विभागीय कार्रवाई की जानकारी लगने पर क्लिनिक संचालक मौका पाकर फरार हो गए, जिनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए नोटिस जारी किए गए हैं. सलूंबर खंड मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संपत मीणा ने बताया कि उच्चाधिकारियों के क्षेत्र में झोलाछाप और निम हकीमों पर कार्रवाई के निर्देश पर सलूंबर क्षेत्र के एमओ को अपने-अपने क्षेत्र में झोलाछापों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए.

टीमों का गठन कर कार्रवाई के लिए रवाना की गई. जैताना एमओ डॉ मनोज कुमावत, डॉ अरविंद अहारी, डॉ हितेंद्र शेखावत, डॉ तुलसीराम सहित झल्लारा पुलिस थाने से  हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह शक्तावत, कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिंह की टीम ने थाना क्षेत्र के इंटालीखेड़ा और बडीवीरवा गांव में संचालित क्लिनिकों पर छापा मारा. 

टीम ने जिन क्लीनिकों पर छापा मारा वहां बड़े स्तर पर ऐलोपैथिक दवाईयों सहित बेड पर मरीजों का उपचार चलता हुआ पाया गया, लेकिन विभाग की कार्रवाई की भनक लगने पर क्लिनिक संचालक मौका पाकर वहां से भाग निकले.

मेडिकल टीम ने कार्रवाई करते हुए क्लिनिकों को सीज किया है. साथ ही, दवाईयों को जब्त करते हुए नोटिस चस्पा किए गए हैं. इधर, झोलाछाप निम-हकीमों पर कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और अन्य गांवों में संचालित निम-हकीम अपनी दुकानें बंद कर भाग निकले. खंड मुख्य चिकित्सा धिकारी डॉ संपत मीणा ने बताया कि जहां-जहां छापेमारी की कार्रवाई हुई है, उन क्लिनिक संचालकों को बुलाकर उनके दस्तावेज जांचे जाएंगें और अगर वैध दस्तावेज नहीं पाए जाते तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उच्चाधिकारियों के निर्देश की पालना में कार्रवाई की गई है, जो निरंतर जारी रहेगी. 

उदयपुर कीअन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

 

अन्य खबरें

Trending news