Beawar News: ब्यावर में बढते नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देश पर सिटी थाना पुलिस ने शहर के छावनी सांसी बस्ती में दबिश दी. करीब पचास से अधिक पुलिस जवानों की टीम को देखते हुए बस्ती में रहने वाले लोगों में खलबली मच गयी.
इस दौरान पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम देते हुए 5,97 ग्राम स्मैक, 87 ग्राम गाजा तथा एक पेटी अवैध देशी शराब की जब्त करते हुए मौके से दो महिला सहित चार नशे के कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एनडीपीएस तथा आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सिटी थाना अधिकारी विजय सिंह मीणा ने बताया कि एसपी श्याम सिंह के निर्देश पर शहर भर में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.
जिसके तहत रविवार को शहर के छावनी स्थित सांसी बस्ती में 50 से अधिक पुलिस जवानों की टीम ने दबिश दी. इतनी बडी तादाद में पुलिस के जवानों को देखकर बस्ती के लोगों मे खलबली मच गई. इस दौरान पुलिस जवानों ने बस्ती में जगह जगह दबिश देकर सांसी बस्ती निवासी सुनीता देवी, सुगना देवी तथा सोनू को अवैध मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार किया है. '
पुलिस ने तीनों अवैध निशाला पदार्थ बेचने वालों के पास के कुल 5,97 ग्राम अवैध स्मैक तथा 87 ग्राम गांजा बरामद किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने कार्रवाई के दौरान सांसी बस्ती में एक मकान की तलाशी के दौरान एक पेटी अवैध देशी शराब की जब्त करते हुए दीपक को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.