Salumbar : उदयपुर के सलूम्बर थाना इलाके में बीती रात बदमाशों ने जैन मंदिर को निशाना बनाया. बादमाश मंदिर का दान पात्र तोड़ कर उसमें रखी नकदी चुरा कर फरार हो गए. हांलाकि इस दौरान लोग जाग गये और बड़ी चोरी टल गयी.
Trending Photos
Salumbar : उदयपुर के सलूम्बर थाना क्षेत्र के सेरिया गांव में, देर रात कुछ बदमाशों ने जैन मंदिर में रखे दान पात्र का ताला तोड़ कर एक लाख रुपए की नकदी पर हाथ साफ किए. मंदिर में चोरी करने पहुंचे बदमाश जब मंदिर का ताला तोड़ रहे थे. तभी मंदिर के सामने रह रहे लोगों की नींद खुल गई.
मंदिर में हलचल देख ग्रामीण चिल्लाए और बदमाशों को पकड़ने के लिये उनके पीछे भागे, लेकिन बदमाशों ने ग्रामीणों पर पथराव शुरू कर दिया और वहां भाग निकले. कुछ ही देर में पूरे गांव में चोरी की खबर फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए.
सूचना मिलने पर सलूम्बर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर मामले की जानकारी ली. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक चोरों ने गर्भगृह में लगे ताले को भी तोड़ने की कोशिश की थी.
चोर जब गर्भगृह का ताला तोड़ने वाले थे तभी ग्रामीणों के डर चोरों को भागना पड़ा. जिससे वो प्रतिमा और गर्भगृह के दान पात्र को नहीं तोड़ पाए. जिससे चोरी की बड़ी वारदात होने से बच गई. क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदातों में ग्रामीणों ने गुस्सा है और रात्रिकालीन गश्त को पुख्ता करने की मांग की जा रही थी.
उदयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें : Rajsamad : जेल में दोगुना बंदी, पीने के पानी के टैंक में मिट्टी, बरामदे में रहते हैं लोग
ये भी पढ़ें : राजस्थान में विशेष योग्यजन ऐसे पाएं फ्री स्कूटी, यहां करें अप्लाई