बाड़मेर से कोटा जा रही बस को बदमाशों ने हाईवे पर रोक किया पथराव, बेकरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 31 आरोपी गिरफ्तार
Advertisement

बाड़मेर से कोटा जा रही बस को बदमाशों ने हाईवे पर रोक किया पथराव, बेकरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 31 आरोपी गिरफ्तार

Udaipur News: जिले की बेकरिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के क्यारी कट पर गाड़ी पर पथराव करने वाले 31 आरोपियों को गिरफ्तार कर गोगुंदा तहसीलदार के समक्ष पेश किया. 

बाड़मेर से कोटा जा रही बस को बदमाशों ने हाईवे पर रोक किया पथराव, बेकरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 31 आरोपी गिरफ्तार

Udaipur News: जिले की बेकरिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के क्यारी कट पर गाड़ी पर पथराव करने वाले 31 आरोपियों को गिरफ्तार कर गोगुंदा तहसीलदार के समक्ष पेश किया. थानाधिकारी मुकेश कुमार जाट ने बताया कि 1 दिन पूर्व बाड़मेर से कोटा चलने वाली एक ट्रेवल्स बस को क्यारी कट पर अज्ञात बदमाशों ने हाईवे पर पत्थर डालकर रोक दिया जिसके बाद बदमाशों ने बस पर पथराव कर दिया.

इस पर चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को पत्थरों से कुदा कर बेकरिया थाने लेकर पहुंच गया. जिसके बाद ड्राइवर की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू की. इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अलग-अलग जगह दबिश देकर आरोपी रतनलाल पिता मीठा राम , अशोक कुमार पिता कन्याराम, ,देवीलाल पिता शंकरलाल, वालाराम पिता रुपाराम, जितेंद्र पिता रुपाराम,शेरमा रामपिता नाथूराम, विष्णु पिता रुपाराम, मंसाराम पिता रिज्मा राम, अर्जुन पिता रिज्मा राम, नरेश पिता कालाराम,रामा पिता दिताराम, पेमाराम पिता दिताराम, दलाराम पिता चुनाराम, मुकेश पिता रुपाराम, किशन पिता सोमाराम,अर्जुन पिता चापाराम, शंभू राम पिता रतनलाल,पिंटाराम पिता हीराराम,पप्पू पिता सोमाराम,अशोक पिता वलीराम,रमेश पिता मोतीराम, हरमत पिता नाथूलाल, प्रताप पिता साकलाराम चंदू पिता साकला राम व सुखदेव पिता दिता को थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई.

ये भी पढ़ें- Karauli Road Accident: बयाना मार्ग पर दो बाइकों में हुई जबरदस्त भिड़ंत, चाचा भतीजे सहित तीन की मौत

 जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गोगुन्दा तहसीलदार रविंद्र सिंह चौहान के समक्ष पेश कर 151 में बंद करवाया. वहीं थाना अधिकारी ने बताया कि मामले में फरार अन्य आरोपी की तलाश जारी है.

Trending news