Tonk News: कांग्रेस नेता और टोंक विधायक सचिन पायलट ने आज मकर संक्रांति के मौके पर कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने एसआई भर्ती परीक्षा और जिलों को रद्द करने की मांग को लेकर भजनलाल सरकार पर जमकर निशाना साधा.
Trending Photos
Rajasthan News: कांग्रेस नेता और टोंक विधायक सचिन पायलट आज मकर संक्रांति के पर्व पर अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक के एक दिवसीय दौरे पर रहे. पायलट ने टोंक के नवाबपुरा, मेहंदवास, छापरिया, बम्बोर सहित कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान पायलट ने सरकार विद्यालयों में करोड़ों रूपये की लागत से नव निर्मित क्लास रुम्स का लोकार्पण किया. पायलट ने गांव के लोगों के साथ जनसुनवाई भी की.
सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को लेकर सरकार को घेरा
कार्यक्रम के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने प्रदेश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को लेकर पायलट ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सरकार के मंत्री सरकारी की एजेंसी भर्ती को रद्द करने की बात कर रही है. पायलट ने कहा कि विपक्ष में रह कर संघर्ष करने वाले भाजपा नेता किरोड़ीलाल मीणा भी भर्ती रद्द करने की मांग कर चुके है, लेकिन इसके बावजूद भी सरकार ने कोर्ट में भर्ती रद्द करने से इंकार कर दिया है. पायलट ने कहा कि इस पूरे मामले में जांच की जानी चाहिए कि आखिर सरकार पर किसका दबाव है, किसी के दबाव में सरकार भर्ती रद्द नहीं कर रही.
इन मुद्दों पर भी पायलट ने की बात
वहीं, 2028 में पायलट और कांग्रेस की पतंग कितनी ऊंची उड़ेगी? इस सवाल पर पर पायलट ने मुस्कुराते हुए कहा कि मैं तो खुद पायलट हूं. पायलट ने जिले खत्म करने और इंग्लिश मीडियम स्कूलों को बंद करने को लेकर किए गए सवाल पर भी सरकार को जमकर घेरा. पायलट ने दिल्ली में होने जा रहे विधानसभा चुनाव सहित अन्य कई मुद्दों पर भी अपनी बात रखी.
रिपोर्टर- पुरषोत्तम जोशी
ये भी पढ़ें- अब महापुरुषों को लेकर सियासी 'जंग', राठौड़ बोले- कांग्रेस के हाथ से गांधीजी को छीन..
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!