आक्रोश यात्रा को लेकर देवली उनियारा विधान सभा की बैठक, इन बातों पर हुई चर्चा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1418230

आक्रोश यात्रा को लेकर देवली उनियारा विधान सभा की बैठक, इन बातों पर हुई चर्चा

देवली उनियारा विधानसभा के संयोजक नरेश बंसल ने बताया कि कांग्रेस सरकार की नीतियों के विरोध में राजस्थान की सभी 200 विधानसभा में जन आक्रोश यात्रा निकाली जाएगी. इसी के अंतर्गत देवली उनियारा विधानसभा में भी यात्रा निकाली जाएगी, जिसकी पूर्व तैयारी बैठक में विधानसभा की समिति निर्माण हेतु आज सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं के नाम मांगे गए हैं. 

आक्रोश यात्रा को लेकर देवली उनियारा विधान सभा की बैठक, इन बातों पर हुई चर्चा

Deoli-Uniara: भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस सरकार की नीतियों के विरुद्ध नवंबर और दिसंबर माह में होने वाली जन आक्रोश यात्रा को लेकर देवली उनियारा विधान सभा की बैठक पन्नाधाय कॉलेज टोंक में आयोजित की गई.

इस बैठक में जन आक्रोश यात्रा के जिला संयोजक सतीश चंदेल सह जिला सह संयोजक चंद्रवीर सिंह चौहान एवं विधानसभा के संयोजक नरेश बंसल एवं सहसंयोजक अंकित जैन डाबर के सानिध्य में संपन्न हुई.

यह भी पढे़ें- राजस्थान के 'जलियांवाला बाग' मानगढ़ धाम में पहुंचेंगे PM Modi, 3 प्रदेश के CM भी होंगे शामिल

देवली उनियारा विधानसभा के संयोजक नरेश बंसल ने बताया कि कांग्रेस सरकार की नीतियों के विरोध में राजस्थान की सभी 200 विधानसभा में जन आक्रोश यात्रा निकाली जाएगी. इसी के अंतर्गत देवली उनियारा विधानसभा में भी यात्रा निकाली जाएगी, जिसकी पूर्व तैयारी बैठक में विधानसभा की समिति निर्माण हेतु आज सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं के नाम मांगे गए हैं. इसके बाद विधानसभा समिति तैयार कर आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी.

इस बैठक में जिला महामंत्री विष्णु शर्मा, प्रभु बडोलिया, जिला कार्यसमिति सदस्य लोकेश सेन, देवली उनियारा विस्तारक अमित नायक जिला परिषद सदस्य लवेश मीणा, मंडल अध्यक्ष नमो गौतम, अलीगढ़ मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण मीणा, महामंत्री बादल कश्यप उपस्थित थे.

यह भी पढे़ं- कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई पर किरोड़ीलाल का कटाक्ष, बोले- CM ने तो टंटा ही कर लिया

Reporter- Purushottam Joshi

Trending news