Trending Photos
सिरोही: प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दिल्ली में भाजपा पर धर्म के नाम पर राजनीति करने के आरोप पर सिरोही जिले के दौरे पर रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने पलटवार किया है . पुनिया ने कहा की गहलोत साहब को धर्म की समझ नहीं है जों धरना करता है वही धर्म है यह हमारा का सौभाग्य है की हम सनातन धर्म के वाहक है वसुदेव कटुम्बकम जिसकी अवधरना है. बाटने का काम कांग्रेस और गहलोत ने किया है . उनको पीएफआई पसंद आती है, तुष्टिकरण करते हैं, वोट बैंक की राजनीती करते हैं जोड़ने का काम भाजपा करती है.
प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास धर्म के नाम पर नहीं बनाए सभी को सामान रूप से अवसर दिया है. देश में 55 साल में कांग्रेस ने देश को पीछे धकेला तुष्टिकरण, वोटबैंक और परिवार की राजनीती की यह उनके बयान से बोखलाहट नजर आती है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक कांग्रेस को नाकारा गया है सिर्फ दो राज्य में सिमट कर रह गई है.
आने वाले समय में राजस्थान और छत्तीसगढ़ गढ़ से भी कांग्रेस विलुप्त हो जाएगी. महाराष्ट्र मुद्दे पर कहा की पहले ही तय था की गठबंधन के भीतर असंतोष पैदा हुआ उसी के कारण आज यह हालत है. भाजपा का 10 से 12 प्राक्षिक्षण शिविर माउंट आबू होगा जिसमे प्रदेश भर के नेता भाग लेंगे इससे पूर्व सतीश पुनिया ने सिरोही जिले में एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया जिसके बाद वह विधायक समाराम के निवास पर पहुंचे और उनकी नवविवाहित बेटी को आशीर्वाद दिया.
Reporter- saket goyal