खाटूश्यामजी के पास गांव में यमुना नदी में डूबे तीन भाई, घर में मचा कोहराम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2369773

खाटूश्यामजी के पास गांव में यमुना नदी में डूबे तीन भाई, घर में मचा कोहराम

Sikar News: राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी के निकटवर्ती गांव बाय के हरियाणा रिसालू गांव से अमावस्या पर यमुना नदी में स्नान करने गए 2 सगे भाइयों सहित मामा के लड़के की मौत हो गई. 

sikar news

Sikar News: राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी के निकटवर्ती गांव बाय के हरियाणा रिसालू गांव से अमावस्या पर यमुना नदी में स्नान करने गए 2 सगे भाइयों सहित मामा के लड़के की मौत हो गई. तीनों मृतक सीकर जिले के रहने वाले है. इनके साथ ही 5 अन्य श्रद्धालु भी नदी में स्नान करने गए थे. तीनों के शव आज सुबह घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर नदी में तैरते हुए मिले. 

जानकारी के अनुसार, हरियाणा के पानीपत जिले के सनौली क्षेत्र में अमावस्या पर नहाने के लिए सीकर जिले के बाय गांव के रहने वाले युवक महेन्द्र वर्मा 30 वर्ष, छोटा भाई बोधुराम वर्मा 25 वर्ष दोनों निवासी बाय वार्ड 4 और अपने पारिवारिक मामा का लड़का लोकेश 35 वर्ष निवासी खण्डेला के साथ गए हुए थे. 

यह भी पढ़ेंः जयपुर में हरियाली तीज पर मिलेगी आधे दिन की छुट्टी

श्रद्धालुओं को नदी में डूबता हुआ देखकर उनके साथियों ने शोर मचा दिया और पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर सनौली थाना एसएचओ संदीप कुमार जाब्ते के साथ मौके पर घाट पर पहुंचे. पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया और बाद 2 इंजनमोटर बोट के साथ सर्च अभियान चलाया गया. प्राइवेट गोताखोर भी श्रद्धालुओं को बचाने के लिए यमुना नदी में कूद गए. देर रात तक सर्च अभियान जारी रहा. 

आज सुबह 3 तीनों के शव घटनास्थल से 3 किलोमीटर दूर यमुना नदी में तैरते हुए मिले, जिसके बाद गोताखोरों ने शवों को बाहर निकाला. मौके पर फ्लड पीएसी के जवानों को भी बुलाया गया है. 11 प्राइवेट और 11 फ्लडपीएसी के गोताखोरों ने दो मोटरबोट से नदी में सर्च अभियान चलाया हुआ है. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान हुआ जलमग्न, मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश रेड अलर्ट किया जारी

मृतक युवक महेनद्र वर्मा, बोधुराम वर्मा व मामा का लड़का लोकेश वर्मा हरियाणा के पानीपत के थाना चांदनी बाग क्षेत्र के गांव रिसालू में अपनी बुआ के मकान में रहते थे. वह घरों व फैक्ट्री में टाइल्स लगाने का काम करते थे. रविवार को सुबह 8:30 बजे तीनों नहाने के लिए ब्रिज के निकट यमुना में उतर गए. 

इसी दौरान युवक बोधु यमुना में बने कुंड में डूबने लगा तभी साथ नहा रहे बड़े भाई महेन्द्र वर्मा ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह भी यमुना के गहरे पानी में डूब गया. इसके बाद मामा का लड़का लोकेश ने दोनों युवकों को बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी कुंड में समा गया. तीनों के डूबने पर साथ आए उनके साथी यमुना ब्रिज पुलिस चौकी पर पहुंचे और वहां तैनात पुलिसकर्मियों को मामले की सूचना दी. 

महेन्द्र व बोधुराम की 12 महीने पहले ही शादी हुई थी. इनका सबसे छोटा भाई गांव में ही स्टूडियो की दुकान पर काम करता है. घर में कमाने वाले यह दोनों ही थे. इनके पिता की मौत भी कई साल पहले हो चुकी है. एक ही परिवार के तीन लोगों के डूबने से घर में कोहराम मच गया. मृतकों के शव अभी हरियाणा से रवाना नहीं हुए. 

Trending news