Srimadhopur chunav Result 2023: श्रीमाधोपुर राजस्थान की एक विधानसभा सीट है. यह राज्य के सीकर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है.यह सामान्य सीट है. इस सीट से भाजपा के झाबर सिंह 14874 से जीते.
Trending Photos
Srimadhopur chunav Result 2023: 2018 के चुनाव में श्रीमाधोपुर विधानसभा सीट के चुनाव परिणाम की बात करें तो यहां पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला रहा. कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह को 90,941 वोट मिले तो बीजेपी के झाबर सिंह खर्रा को 79,131 वोट मिले. दीपेंद्र सिंह ने 11,810 (6.4%) मतों के अंतर से यह चुनाव जीत लिया.
तब के चुनाव में श्रीमाधोपुर विधानसभा सीट पर कुल 2,49,655 वोटर्स थे जिसमें पुरुष वोटर्स की संख्या 1,32,650 थी तो महिला वोटर्स की संख्या 1,17,002 थी. इनमें से कुल 1,83,911 (74.4%) वोटर्स ने वोट डाले. जबकि NOTA के पक्ष में 1,796 (0.7%) वोट पड़े थे. चुनाव में कुल 11 उम्मीदवार मैदान में थे. बीजेपी ने इस साल के चुनाव के लिए झाबर सिंह खर्रा को ही फिर से टिकट दिया है.
वहीं 2023 के विधानसभा चुनाव में इस बार इस सीट से जब्बार सिंह खर्रा और कांग्रेस ने दीपेंद्र सिंह शेखावत को प्रत्याशी बनाया गया है.