Sikar Weather News: फतेहपुर में सर्दी के तेवर तेज, तापमान में गिरावट की गई दर्ज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2552220

Sikar Weather News: फतेहपुर में सर्दी के तेवर तेज, तापमान में गिरावट की गई दर्ज

Sikar Weather News: राजस्थान के फतेहपुर एवं क्षेत्र में सर्दी का सितम शुरू हो गया है. हाड़ कंप कंपा देने वाली सर्दी से आमजनजीवन प्रभावित हो रहा है. आज तापमान में करीब 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. 

Sikar Weather News

Sikar Weather News: राजस्थान के फतेहपुर एवं क्षेत्र में सर्दी का सितम शुरू हो गया है. हाड़ कंप कंपा देने वाली सर्दी से आमजनजीवन प्रभावित हो रहा है. आज तापमान में करीब 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर आज दूसरे दिन भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. कृषि अनुसंधान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार आज का न्यूनतम तापमान गिरावट के साथ 1.0 डिग्री दर्ज किया गया. 

जानकारी के अनुसार, पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के कारण ठिठुरन भरी सर्दी का असर शुरू हुआ है व रविवार व सोमवार को हवाओं के चलने से ठिठुरन भरी सर्दी अहसास आमजन को ज्यादा महसूस हुआ है. तेज सर्दी से बचाव को लेकर बाहरी इलाको सहीत कई स्थानों पर लोग अलाव जलाकर तपते हुए नजर आए. 

सर्दी का असर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है, जिससे लोग गर्म कपड़ों में लिपटे हुए घरों से बाहर निकलते हैं. ठिठुरन भरी सर्दी के कारण आमजन की दिनचर्या प्रभावित होने लगी है. लोग घरों से लेट निकलते हैं और शाम को जल्दी ही घरों में दुबक जाते हैं. 

हालांकि, दिन में जब धूप का असर तेज होता है तो सर्दी से आमजन को राहत महसूस होती है, आगामी दिनों में सर्दी के तेवर और तेज होने की संभावना है. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केन्द्र पर सोमवार को न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री, रविवार को न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री, शनिवार को न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री दर्ज किया गया था. 

Trending news