Sikar News: फतेहपुर में क्यों बंद पड़ी हैं स्ट्रीट लाइट? रात में हो जाता है डर का माहौल
Advertisement

Sikar News: फतेहपुर में क्यों बंद पड़ी हैं स्ट्रीट लाइट? रात में हो जाता है डर का माहौल

Sikar News: सीकर के फतेहपुर में एक लाख की आबादी है. इसके बाद भी सड़कों पर रात में अंधेरा छाया रहता है. स्ट्रीट लाइटें कई मार्गों की बंद पड़ी हैं.

 Sikar News: फतेहपुर में क्यों बंद पड़ी हैं स्ट्रीट लाइट? रात में हो जाता है डर का माहौल

Sikar News: सीकर के फतेहपुर में एक लाख से अधिक आबादी है.कस्बे के अनेक गली मोहल्लों, मुख्य रास्तों पर रोड लाइट व्यवस्था पूरी तरह सुचारू नहीं होने से रात को अंधेरा छाया रहता है. नगर परिषद प्रशासन की अनदेखी के चलते शहर के अनेक गली मोहल्लों एवं मुख्य रास्तों पर स्ट्रीट लाइटे कई जगह खराब पडी है या बंद पड़ी है जिसके चलते रात को आवागमन करने वालों को भी परेशानी होती है.

 फतेहपुर के आसाराम मंदिर से बावड़ी गेट तक पोस्ट ऑफिस मार्ग, बावड़ी गेट से सकरी गली मार्ग,धानुका हॉस्पिटल से सूर्य मंडल तक सहित कई जगह रोड लाइटे बंद पडी है. 

हाइवे से कस्बे की ओर आने वाले प्रमुख सड़क मार्ग पर डीवाइडरो के बीच लाखों रुपये खर्च कर लगायी गई लाइटे खराब या बंद पडी है इस मार्ग पर कई लाइटे लम्बे समय से बंद पड़ी हुई है मगर सबंधित विभाग इस और ध्यान नहीं दे रहा है.

गत दिनों फतेहपुर नगर परिषद में यूएचडी मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने नगर परिषद में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली थी, बैठक के दौरान यूडीएच मंत्री को जन प्रतिनिधियों ने भी कस्बे की बिगड़ी स्ट्रीट लाइट व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए यूडीएच मंत्री से शहर में बिगड़ी स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को सही करवाने की मांग की थी जिस पर यूडीएच मंत्री ने संबंधित उच्च अधिकारियों को स्ट्रीट लाइट व्यवस्था सुधरवाने के दिशा निर्देश दिए थे.

ये भी पढ़ें- INC और IYC के बैंक खाते फ्रीज, राजस्थान में विरोध शुरू,राजसमंद में सोमवार को होगा प्रदर्शन

 

Trending news