राजस्थान में सीकर के लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति सभागार में सरपंच एसोसिएशन द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. आयोजित प्रेस वार्ता में सरपंच संघ के अध्यक्ष महेश ख्यालिया ने स्थानीय भाजपा नेताओं पर बौखलाहट की राजनीति का आरोप लगाया.
Trending Photos
Laxmangarh, Sikar News: सीकर के लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति सभागार में सरपंच एसोसिएशन द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. आयोजित प्रेस वार्ता में सरपंच संघ के अध्यक्ष महेश ख्यालिया ने स्थानीय भाजपा नेताओं पर बौखलाहट की राजनीति का आरोप लगाया.
ख्यालिया ने बताया कि बठोठ, पाटोदा और नरोदडा ग्राम पंचायत में हाल ही हुए निरीक्षण को लेकर भाजपा नेताओं ने जो क्षेत्रीय विधायक गोविंद सिंह डोटासरा और सरपंचों पर भेदभाव का आरोप लगाया है, वो भाजपा के नेताओं की बौखलाहट का परिणाम है.
यह भी पढ़ें- प्यार में पागल युवती ने युवक पर डाला 5 लीटर तेजाब, बोली- मेरा नहीं हुआ, तो किसी का नहीं होने दूंगी
ख्यालिया ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में करवाए जा रहे विकास कार्यों के लिए कार्य एजेंसी भी ग्राम पंचायतों को बनाया जा रहा है. इसमें भेदभाव का आरोप केवल भाजपा नेताओं का मनगढ़ंत आरोप है. प्रेस वार्ता के दौरान माटीकला बोर्ड आयोग के सदस्य सुरेश कुमावत सहित करीब 46 सरपंच मौजूद थे और अपने अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की प्रशंसा की. साथ ही चेतावनी दी कि स्थानीय भाजपा नेता बौखलाहट में मनगढ़ंत बयान देना बंद करें.
क्या है पूरा माजरा
लक्ष्मणगढ़ भाजपा नेताओं के लक्ष्मणगढ़ विधायक और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा और सरपंचों पर लगाए गए आरोप के खिलाफ लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति सभागार में लक्ष्मणगढ़ सरपंच संघ द्वारा प्रेस वार्ता कर भाजपा के आरोप का पलटवार करते हुए कहा कि लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में करवाए जा रहे विकास कार्यों से बौखलाकर भाजपा नेता बयान दे रहे हैं. लक्ष्मणगढ़ सरपंच संघ के अध्यक्ष महेश कुमार ख्यालिया ने पत्रकारों को बताया कि भाजपा ने बठोठ, नरोदडा और पाटोदा ग्राम पंचायतों में निरीक्षण के नाम पर सरपंचों को परेशान करने और भाजपा समर्थित ग्राम पंचायतों में भेदभाव का आरोप लगाया, जो निराधार और बौखलाहट का परिणाम है.
महेश ख्यालिया ने कहा कि राजस्थान की एक मात्र लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र ही ऐसी है, जहां विकास कार्य के लिए कार्यकारी एजेंसी ग्राम पंचायत को बनाकर विकास कार्य करवाया जा रहे हैं. लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में देवस्थान विभाग, पर्यटन विभाग सहित विभागों से अनेक विकास कार्य करवाए गए हैं. अध्यक्ष महेश ख्यालिया ने कहा कि भाजपा नेता सरपंच पर आरोप लगाने से पहले अपने आपको संभाले. और सरपंचों पर लगाए गए आरोप का कडा जवाब दिया जाएगा.
ये लोग रहे मौजूद
प्रेस वार्ता के दौरान माटी कला बोर्ड आयोग के अध्यक्ष सुरेश कुमावत, सरपंच बनवारी ढाका, भीकाराम महरडा, झाबरमल मांड्या, घीसाराम, महिंद्र ढाका, नरेंद्र ढुकिया, पवन कुमार शर्मा सहित मुकेश वर्मा, नंदलाल गोवला, छाजू राम, मुकेश मानासी, राजेंद्र कुमार लालासी, आलम, विद्याधर, माधाराम, सुल्तान भास्कर, नरेंद्र बोयल, हरलाल महला, नंद सिंह, मोहन, देवीलाल, सोहनलाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे.