Sikar News: घर में घुस बदमाशो ने बंदूक की नोक पर महिला को बनाया बंधक, बांध दिए हाथ-पैर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2558351

Sikar News: घर में घुस बदमाशो ने बंदूक की नोक पर महिला को बनाया बंधक, बांध दिए हाथ-पैर

Sikar News: श्रीमाधोपुर थाना इलाके नाथुसर में तीन बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने महिला को घर में अकेली देखकर दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर लूट की. गर्दन पर बंदूक लगाकर दो बदमाशो ने महिला का कपड़े से मुंह और हाथों व पैरों को रस्सी से बांधकर बैठ गए.

sikar news

Shrimadhopur, Sikar News: राजस्थान के श्रीमाधोपुर थाना इलाके नाथुसर में तीन बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने महिला को घर में अकेली देखकर दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

मामलें की जानकारी के अनुसार, पीड़िता संपत देवी भार्गव जो कि घर पर आज अकेली ही थी कि अचानक बदमाशों ने महिला की रैकी कर महज 15 मिनट में लूट की वारदात को अंजाम दिया.

तीन नकाबपोश बदमाश मकान में घुसते ही महिला को नागरमल की मम्मी होना पूछकर अचानक महिला को पकड़कर एक कमरे में ले जाकर गर्दन पर बंदूक लगाकर दो बदमाशो ने महिला का कपड़े से मुंह और हाथों व पैरों को रस्सी से बांधकर बैठ गए.

तीसरे बदमाश ने कमरे में घुसकर सामान तोड़फोड़ कर और अस्त-व्यस्त कर घर में रखी करीब 12 लाख रुपयों की नगदी और सोने-चांदी के लाखों के आभूषण सहित सामान पर हाथ साफ कर फरार हो गए.

वहीं, घटना के बाद महिला ने संघर्ष करते हुए शोरशराबा किया तो पड़ोसी दौड़कर आए और बदमाशों का पिछा किया लेकिन बदमाशों ने उन पर भी बंदूक तानकर भागने में कामयाब हो गए. घटना के बाद मौकै पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और सूचना के बाद मौकै पर डिप्टी उमेश गुप्ता, थानाधिकारी जयसिंह बसेरा मय पुलिस जाप्ते के मौकै पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया और नाकाबंदी करवाई. बदमाशों की पकड़ के लिए पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. 

पीड़ित महिला संपत देवी ने बताया कि शादी के लिए बेटे ने जेवरात बनाए थे और उन्होंने करीब 12 लाख रुपए बेटी के लिए जोड़कर रख रखे थे लेकिन बदमाशों ने आज लूट की वारदात को अंजाम देकर हाथ साफ कर लिया. फिलहाल बदमाशों का कोई पता नहीं चल पाया है. पुलिस सरगमी से बदमाशों की तलाश कर रही है.

Trending news