Sikar news: सन्तो के सानिध्य में नव नवस्थापित श्री लक्ष्मीनाथ नन्दीशाला में सन्तो के पावन सानिध्य मे रामचन्द्र गोस्वामी गोचिकित्सालय व दो अन्य गोआवासों का उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत रूप से उद्धघाटन हुआ.
Trending Photos
Sikar news: फतेहपुर के मण्डावा रोड़ गोधाम में मण्डावा रोड़ बीड़ संरक्षण व विकास समिति फतेहपुर (राज.) पिंजरापोल सोसायटी द्वारा नवस्थापित श्री लक्ष्मीनाथ नन्दीशाला में सन्तो के पावन सानिध्य मे रामचन्द्र गोस्वामी गोचिकित्सालय व दो अन्य गोआवासों का उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरूवात मे बुधगिरि मढ़ी से मण्डावा रोड़ तक सैंकड़ों कार्यकर्ताओं की मोटर साइकिल रैली को रवाना किया जिसमें अतिथि एव संतगण ओमदास महाराज सांगलिया पीठ, महंत महावीर यत्ती महाराज शिवमठ गाड़ौदा, चन्द्रमा दास महाराज पालवास, संत परमेश्वर गिरि महाराज टीडियासर आदि रथ पर सवार होकर रैली की शोभा बढ़ा रहे थे.
जब रैली मण्डावा रोड़ पहुंची तो गोभक्तों, व गोस्वामी परिवार अन्य भामाशाहों ने जय गोमाता का जयघोष कर सभी कार्यकर्ताओं का एवं संतो का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया.आयोजित उद्घाटन समारोह मे राजस्थान गो सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष एव बुधगिरी मंढी के पीठाधीश्वर महन्त दिनेशगिरि महाराज ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह बीड़ क्षेत्र बहुत शीघ्र ही एक बहुत ही मनोरम और सुन्दर गोधाम के रुप में विकसित होने जा रहा है.
अभी तक यहां 2000 नन्दियों के आवास की व्यवस्था हो चुकी है और चारागृह,गोचिकित्सालय के तैयार होने पर निराश्रित गोवंश की सेवा में बहुत बड़ी सुविधा हो गई है. उन्होने किशनलाल गोस्वामी और उनके पूरे परिवार का आभार प्रकट किया. इस अवसर पर गो चिकित्सालय व गोआवासों के उद्घाटन के साथ तीन अन्य गोआवासों का शिलान्यास भी महंत दिनेशगिरि महाराज, ओमदास महाराज व सभी सन्तो के करकमलों द्वारा किया गया.
यह आवास भामाशाह पवन कुमार सराफ, शिवकुमार सराफ व रामस्वरूप क्याल की ओर से बनाए जायेंगे. 51सौ पेड लगाए जाएगे, श्री अमृतनाथ उद्यान जिसमें सौ बीघा जमीन पर लगभग 5100 पेड़ लगाकर बहुत ही सुन्दर एवं ऐतिहासिक गार्डन तैयार किया जायेगा. इस दौरान सीमा जागरण मंच के प्रचारक मुरलीधर भिण्डा ने जीवन मे विचारों को सकारात्मकता के बल पर जोर देने की बात कही. तथा साहित्यकार शंभु प्रसाद खेडवाल ने नन्दियों की सेवा शिव की सेवा बताई.
यह भी पढ़े- सुबह-सुबह खाएं गुड़-चने, इन बीमारियों से होगी दूरी
इस अवसर पर ओमदास महाराज,किशन गोस्वामी ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि हम सभी धन्य हैं जो पूज्य दिनेशगिरि महाराज व मण्डावा रोड़ बीड़ संरक्षण एवं विकास समिति के नेतृत्व में ये गोधाम बन रहा है. साथ ही बहुत जल्द यहां बच्चों के लिए गुरुकुल और भगवान शिव का मन्दिर भी बनाया जायेगा. इस अवसर समारोह में पवनदास , रघुनन्दन दास ,विकास ब्रह्मचारी, राधेश्याम प्रजापत,मनोहर जाँगिड़ बसावा का भी सम्मान किया गया.इस मौके पर पुरूषोत्तम गोस्वामी,रमेश भिण्डा, मोहन धानुका,रघुनाथ प्रसाद चमडिया,पूर्व पालिका अध्यक्ष मधुसूदन भिण्डा आदि गणमान्य उपस्थिति थे
यह भी पढ़े- उदयपुर कन्हैयालाल हत्या कांड के एक साल पूरे, परिजनों ने अभी तक नहीं किया अस्थियों का विसर्जन