Sikar News: वार्ड नंबर 39 के जिला परिषद का कल होगा उपचुनाव, उपखंड कार्यालय से मतदान दल रवाना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2313667

Sikar News: वार्ड नंबर 39 के जिला परिषद का कल होगा उपचुनाव, उपखंड कार्यालय से मतदान दल रवाना

Sikar latest News: सीकर में फतेहपुर शेखावाटी के वार्ड नंबर 39 जिला परिषद उपचुनाव को लेकर आज शनिवार को फतेहपुर उपखंड कार्यालय से मतदान दलों को प्रशिक्षण देकर रवाना किया गया. वार्ड नंबर 39 के जिला परिषद के उपचुनाव कल 30 जून रविवार को होंगे.

 

Sikar News

Sikar latest News: राजस्थान के सीकर में फतेहपुर शेखावाटी के वार्ड नंबर 39 जिला परिषद उपचुनाव को लेकर आज शनिवार को फतेहपुर उपखंड कार्यालय से मतदान दलों को प्रशिक्षण देकर रवाना किया गया. वार्ड नंबर 39 के जिला परिषद के उपचुनाव कल 30 जून रविवार को होंगे. जिला परिषद का उपचुनाव 63 बूथों पर कल रविवार को होगा. 

 

63 बूथों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वार्ड नंबर 39 जिला परिषद के उपचुनाव ताखलसर, सहनुसर, ठिमोली, तिहावली, ठेड़ी, कायमसर, गोड़िया बड़ा, बलोद भाखरा बलोद बड़ी दीनवा लाड़खानी सहित 10 ग्राम पंचायत के मतदाता उपचुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसको लेकर आज मतदान दलों को प्रशिक्षण देकर रवाना किया गया है. वहीं शांतिपूर्वक चुनाव कराने को लेकर प्रशासन ने व्यवस्था चाक चौबंद की है. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Rojgar Mela: 20 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर!

उपखंड अधिकारी दमयंती कंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि उपचुनाव को लेकर 63 बूथ बनाए गए हैं. वार्ड 39 में कल 45 हजार 577 मतदाता हैं, जिनमें पुरुष मतदाता 23 हजार 760 तथा महिला मतदाता 21 हजार 817 हैं. वार्ड नंबर 39 के जिला परिषद उपचुनाव को लेकर भाजपा से अनीता राड कांग्रेस से ललिता कुलहरी तथा अवतार सिंह निर्दलीय की हैसियत से चुनावी मैदान में है. 

वार्ड नंबर 39 से जिला परिषद सदस्य सुभाष राड का आकस्मिक निधन हो जाने के कारण वार्ड नंबर 39 में उपचुनाव हो रहे हैं, वहीं भाजपा ने उपचुनाव में स्वर्गीय सुभाष राड की पत्नी अनीता राड को अपना प्रत्याशी बनाया है.

Trending news