सीकर- NH 52 पर पलटी श्रद्धालुओं से भरी बस, खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे थे यात्री
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1762230

सीकर- NH 52 पर पलटी श्रद्धालुओं से भरी बस, खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे थे यात्री

Sikar News: सीकर के लक्ष्मणगढ़ के एन एच 52 पर मणासिया मोड के पास देर रात को अनियंत्रित होकर श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई. सरदार शहर से शनिवार की सुबह श्रद्धालुओं की निजी बस रवाना हुई थी, जो पहले लोहागर्ल, जीणमाता और  खाटूश्यामजी के दर्शन करने के बाद श्रद्धालु बस में सवार होकर खाटूश्यामजी से सरदार शहर जा रहे थे.

Sikar bus Accident

Sikar News: सीकर के लक्ष्मणगढ़ के एन एच 52 पर मणासिया मोड के पास देर रात को अनियंत्रित होकर श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई। बस पलटने के साथ ही वह बिजली के पोल से  जा टकराई। इस हादसे में करीब दो दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए। 

ये भी पढ़ेंः Rajasthan Weather News : दक्षिण-पश्चिम मानसून की राजस्थान में बढ़ी सक्रियता, इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

घटना की सूचना मिलने पर लक्ष्मणगढ़ पुलिस, 108 एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंची ओर घायलों को लक्ष्मणगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।  हादसे में घायल रामगोपाल ने बताया कि सरदार शहर से  शनिवार की सुबह श्रद्धालुओं की निजी बस रवाना हुई थी, जो पहले लोहागर्ल, जीणमाता और  खाटूश्यामजी के दर्शन करने के बाद श्रद्धालु बस में सवार होकर खाटूश्यामजी से सरदार शहर जा रहे थे। लक्ष्मणगढ़ के एन एच 52 पर मणासिया मोड के पास निजी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर के ऊपर चढ़कर पलट गई। ओर बिजली के पोल से टकरा गई। 

यह भी पढ़ेंः कोटा जिला सहकारी भण्डार की आम सभा संपन्न,   प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से पूरा करने पर चैयरमेन थपथपाई पीठ

घायलों की सूची
हादसे में पूनम पुत्री महेंद्र कुमार (16), महावीर प्रसाद पुत्र चंपालाल 50, चंद्रभान पुत्र पवन कुमार 13, रोशनी पुत्री पवन कुमार 14, ममता पुत्री पवन कुमार 17, विमला पत्नी पवन कुमार 35, गुंजन पत्नी हनुमान मोदी 23, चंद्रकला पत्नी सीताराम 60, शिवा माली पुत्र नवरंग माली 45, अशोक माली पुत्र लूणाराम माली 40, मीनल पुत्री ओम प्रकाश 19, हर्षिता पुत्री ओम प्रकाश 18, नविता पुत्री महावीर 10, मानवी पुत्री ओम प्रकाश 10 सहित करीब दो दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल हुए हैं। जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ेंः  केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना, कहा- 9 साल  60 साल पर पड़ रहे है भारी

Trending news