Rajasthan News: इस वजह से AEN अर्जुनाराम ने ग्रामीणों के सामने खोल दी अपनी पेंट, हरकत देखकर ग्रामीण भी आए सकते में
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2263892

Rajasthan News: इस वजह से AEN अर्जुनाराम ने ग्रामीणों के सामने खोल दी अपनी पेंट, हरकत देखकर ग्रामीण भी आए सकते में

Rajasthan News: AEN अर्जुनाराम ने ग्रामीणों के सामने अपनी पेंट खोल दी. जिसके देखकर ग्रामीण भी एकाएक सकते में आ गए. जानिए ये पूरा मामला क्या है?

Rajasthan News: इस वजह से AEN अर्जुनाराम ने ग्रामीणों के सामने खोल दी अपनी पेंट, हरकत देखकर ग्रामीण भी आए सकते में

Sikar News: सीकर जिले के फतेहपुर के बीबीपुर में सीएचसी का निर्माण कार्य हो रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि यह जो निर्माण कार्य हो रहा है यह घटिया निर्माण सामग्री से हो रहा है. मौके पर एईएन अर्जुनराम जब पहुंचे तो ग्रामीणों ने विरोध किया.

मौके पर पहुंचे एईएन अर्जुनाराम को जब ग्रामीणों ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई तो अर्जुनराम ने भी माना कि घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल निर्माण कार्य में हो रहा है.

ग्रामीणों ने जब एईएन को कहा कि आप यहीं बैठे रहो और अपने अधिकारियों को बुलाओ और ऐसा कहते ही एईएन को ग्रामीणों ने घेर लिया. बताया जा रहा है कि इस दौरान अचानक एईएन अर्जुनाराम ने अपनी पेंट खोल दी. सूचना पर फतेहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और और मामले को शांत करवाया.

एईएन अर्जुनाराम ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत थी कि जो सीएचसी का निर्माण हो रहा है वह घटिया निर्माण सामग्री से हो रहा है.  उन्होंने कहा कि इसकी जांच करवाकर इस निर्माण कार्य को दोबारा से सही तरीके से शुरू करवाया जाएगा.

हालांकि पूरे मामले को लेकर एईएन ने आरोप लगाया कि उनके साथ ग्रामीणों ने बदसलूकी की है और उन्हें घेर लिया गया. एएसआई हरलाल चौधरी ने बताया कि बीबीपुर में ग्रामीण सीएचसी में हो रहे निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का विरोध कर रहे हैं. पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.

मामले को लेकर सरपंच सुशील कुमार ने बताया,'' हमारे गांव में सीएचसी में निर्माण कार्य हो रहा है. जिसमें घटिया निर्माण सामग्री काम में ली जा रही है. इसकी शिकायत जब अधिकारियों से की तो कोई सुनवाई नहीं हुई. आज जब मौके पर विरोध कर रहे थे इस दौरान एईएन अर्जुनाराम मौके पर आए और उनको मामले की जानकारी दी गई. हमारी मांग है कि इस पूरे निर्माण को तोड़कर दोबारा से सही तरीके से पूरा निर्माण किया जाए.'

 

Trending news