Ajmer News: राजस्थान में अजमेर की रामगंज थाना पुलिस ने किडनैप और फिरौती मामले मे सोमलपुर निवासी टोनी उर्फ चमन चीता पुत्र खूमा चीता को गिरफ्तार किया गया है. वह आपराधिक प्रवृति का है. उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं.
Trending Photos
Ajmer News: अजमेर की रामगंज थाना पुलिस ने किडनैप और फिरौती मामले मे सोमलपुर निवासी टोनी उर्फ चमन चीता पुत्र खूमा चीता को गिरफ्तार किया गया है. वह आपराधिक प्रवृति का है. उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं.
उससे पूछताछ के बाद पहले से गिरफ्तार आरोपित सोमलपुर निवासी कूका उर्फ सलमान पुत्र ताजू खान, हरियाली का बाड़िया, सोमलपुर निवासी साजन पुत्र सत्तार चीता व ग्राम लसानिया प्रथम ब्यावर निवासी फिरोज पुत्र अशरफ मेहरात के साथ सोमवार को अदालत के सामने पेश किया गया. अदालत ने चारों आरोपितों को 3-3 दिन का पुलिस रिमांड दिया है. रिमाण्ड के दौरान चारों आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
पीड़ित फैक्ट्री मालिक नरेश मनकानी को किडनैप करने से पहले टोनी उर्फ चमन ने फोन किया था. नरेश को धमका रहा था कि तेरा कमरू सांई से जो विवाद हो रखा है. उसको हम सेटल करा देंगे. उसके लिए पैसा देना पड़ेगा. नहीं देने पर तुझे बहुत भारी पड़ेगा. मैं और कूका तेरे पास आ रहे हैं. तू सोच ले हमें क्या देगा. उसके कुछ देर बाद जब नरेश की फैक्ट्री पर कूका पहुंचा तो वह होण्डा सिटी कार में अकेला था.
सीआई खींची ने बताया कि आरोपित कूका को जब दिल्ली से गिरफ्तार किया था तो उसके पास से जो एटियोस कार बरामद हुई थी. वह कार तो उसने फिरौती के 20 लाख रुपए में से खरीदना बताया है. आज उसकी निशानदेही से ग्राम हरराजपुरा से अपहरण की वारदात में प्रयुक्त होण्डा सिटी कार को भी बरामद कर लिया है. जिसे वह फिलहाल उसके परिचित रसूल की होना बता रहा है. उसके संबंध में फिलहाल पुलिस तफ्तीश कर रही है.