लक्ष्मणगढ़: शेखावाटी विश्वविद्यालय द्वारा महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1418530

लक्ष्मणगढ़: शेखावाटी विश्वविद्यालय द्वारा महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ

श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय के प्राचार्य एनएस नाथावत ने बताया कि शेखावाटी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बास्केटबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी तोदी महाविद्यालय द्वारा की जा रही है. कल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जाएगा. 

लक्ष्मणगढ़: शेखावाटी विश्वविद्यालय द्वारा महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ

Laxmangarh: पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर द्वारा लक्ष्मणगढ़ के तोदी महाविद्यालय में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय महिला बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया गया. 

तोदी महाविद्यालय के खेल ग्राउंड पर अंतरराष्ट्रीय बॉस्केटबॉल खिलाड़ी मोहम्मद साहिद ने दो दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया. इस मौक़े तोदी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एसएस नाथावत, महाविद्यालय कमेटी सचिव आश करण शर्मा, विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक विजयपाल, विश्वविद्यालय चेयरमैन नामिनी मुन्नी चौहान व वरिष्ठ पीटीआई रामस्वरूप सैनी ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.

यह भी पढे़ें- राजस्थान के 'जलियांवाला बाग' मानगढ़ धाम में पहुंचेंगे PM Modi, 3 प्रदेश के CM भी होंगे शामिल

आयोजित प्रतियोगिता में एक दर्जन महाविद्यालय की टीम भाग ले रही हैं. श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय के प्राचार्य एनएस नाथावत ने बताया कि शेखावाटी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बास्केटबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी तोदी महाविद्यालय द्वारा की जा रही है. कल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जाएगा. उद्घाटन के दौरान सभी महिला खिलाड़ियों को संयम और खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया किया. बास्केटबॉल उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान तोदी महाविद्यालय कमेटी के सचिव आशा करण शर्मा, विजय पाल सिंह व महाविद्यालय स्टाफ मौजूद था.

पंडित दीनदयाल शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर की ओर से लक्ष्मणगढ़ के श्रीभगवान दास तोदी महाविद्यालय के खेल मैदान में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय महिला बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया गया. दो दिवसीय आयोजित होने वाली अंतर महाविद्यालय महिला बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता में लक्ष्मणगढ़ से श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय, एक्सीलेंस महाविद्यालय मुरारका राजकीय महाविद्यालय, मोराकरा महाविद्यालय झुंझुनू, खीवादास महाविद्यालय, एसके महिला महाविद्यालय सीकर, ग्रामीण महिला महाविद्यालय सीकर, कृष्णा सत्संग महाविद्यालय, श्री रघुनाथ बालिका महाविद्यालय, टैगोर महाविद्यालय गुढ़ागौड़जी, कटलाथर महाविद्यालय सीकर व केशवानंद महाविद्यालय बढाढर की टीमें भाग ले रही है. श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत ने बताया कि आज 8 टीमों के मैच होंगे. ओर कल अंतर महाविद्यालय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जाएगा. 

दो दिवसीय आयोजित प्रतियोगिता में बेहतरीन खिलाड़ियों चयन करके विश्वविद्यालय टीम का निर्माण होगा, वह टीम अन्य प्रतियोगिताओ में भाग लेगी. आज प्रथम मैच रघुनाथ बालिका महाविद्यालय ने टैगोर महाविद्यालय गुडागौडजी की टीम को, द्वितीय मैच बाबा खीवादास महाविद्यालय में मुरारका राजकीय महाविद्यालय की टीम को, तृतीय मैच ग्रामीण कॉलेज ने कृष्णा सत्संग कॉलेज की टीम को, चतुर्थ मैच श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय ने एक्सीलेंस कॉलेज की टीम को और पांचवा मैच श्री रघुनाथ बालिका की टीम ने केशवानंद महाविद्यालय की टीम को पराजित किया.

यह भी पढे़ं- कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई पर किरोड़ीलाल का कटाक्ष, बोले- CM ने तो टंटा ही कर लिया

 

Trending news