वार्षिक लक्खी मेले में जा रहे खाटूश्याम जी के भक्तों के लिए खबर, इस वजह से अभी नहीं हो रहे बाबा के दर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2152340

वार्षिक लक्खी मेले में जा रहे खाटूश्याम जी के भक्तों के लिए खबर, इस वजह से अभी नहीं हो रहे बाबा के दर्शन

Rajasthan News:  वार्षिक लक्खी मेले में जा रहे खाटूश्याम जी के भक्तों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. ् अभी मंदिर में दर्शन नहीं हो रहे हैं. जानिए क्या है वजह?

symbolic picture

Rajasthan News: खाटूश्यामजी (Khatu Shyam Ji) बाबा के वार्षिक लक्खी मेले का आज दूसरा दिन है. श्याम भक्तों के मंदिर आने का सिलसिला जारी है. धार्मिक नगरी खाटूधाम में आज बाबा श्याम का तिलक श्रृंगार व विशेष सेवा पूजा होने के कारण बाबा श्याम के मंदिर के पट बंद है. 

श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि तिलक श्रृंगार होने के पश्चात आज शाम छः बजे श्याम भक्तों के दर्शनार्थ मंदिर खोला जाएगा. मंदिर कमेटी ने मंदिर के पट खुलने के बाद ही दर्शन की लाइन में लगने की अपील की है.वहीं मंदिर बंद होने के बाबजूद श्याम भक्तों के आने का सिलसिला जारी है. श्याम भक्त हारे के सहारे की एक झलक पाने को आतुर दिख रहे हैं.

बाबा के दर्शनों के लिये आतुर भक्त खाटूश्यामजी पहुंच बंद मंदिर के बाहर ही धोक लगा कर मन्नत मांग रहे हैं.  गौरतलब है कि बाबा श्याम का अमावस्या का स्नान के पश्चात तिलक श्रृंगार किया जाता है. दो दिन पूर्व अमावस्या पर बाबा को स्नान करवाया गया था और आज तिलक श्रृंगार के बाद महाआरती होगी. इसके बाद दिनभर के इंतजार के पश्चात श्रद्धालु विशेष तिलक श्रृंगार के दर्शन करेंगे. आज मेले का दूसरा दिन है.  श्याम भक्त खाटू धाम पहुंच रहे हैं. मेले के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. करीबन 3000 पुलिस कर्मी तैनात किए गए है. 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे से खाटू नगरी की निगरानी की जा रही है. श्याम भक्त हाथों मे निशान लिए बाबा के जयकारे लगाते हुए खाटू नगरी पहुंच रहे है.

Trending news