सीकर करीब दो घंटे की बारिश के बाद शहर में हर बार की माफिक जल जमाव देखने को शहर के नाशूर बने नवलगढ़ रोड पर 3 से 4 फीट पानी भर जाने से लोग बाग को ट्रैक्टर के सहारे रास्ता पार करना पड़ रहा.
Trending Photos
Sikar: राजस्थान के सीकर करीब दो घंटे की बारिश के बाद शहर में हर बार की माफिक जल जमाव देखने को शहर के नाशूर बने नवलगढ़ रोड पर 3 से 4 फीट पानी भर जाने से लोग बाग को ट्रैक्टर के सहारे रास्ता पार करना पड़ रहा. वहीं शहर के क्या रास्ते क्या गलियां, यहां तक कि सीकर रेलवे जंक्शन की पटरिया पानी मे समाई नजर आई. करीब दो घंटे की बारिस से शहर के कई निचले इलाकों में पानी भराव के कारण स्थिति गंभीर नजर आ रही है. सीकर से नवलगढ़ का रास्ता लबालब तालाब सा नजर आ रहा है.
यह भी पढे़ं- वो सड़क जिसपर बहते हैं ट्रैक्टर-टैंकर और ट्रक, डोटासरा का ट्वीट भी नहीं बदल पाया तस्वीर
वहीं सीकर रेलवे जंक्शन पर राहगीर पटरियों के सहारे जल भराव को पार करते दिखें. कहीं-कहीं तो रास्ते में हुए पानी के जल भराव में वाहन चालक आधे आधे पानी डूबे वाहन घसीटते दिखें. वहीं शहर के निचले इलाको में पानी भरने से स्थानीय लोगों के साथ रीट परीक्षा देने आए अभ्यर्थीयो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.