Sawaimadhopur News: गंगापुर सिटी में 400 से ज्यादा लोग हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार, इस वजह से बिगड़ी तबीयत
Advertisement

Sawaimadhopur News: गंगापुर सिटी में 400 से ज्यादा लोग हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार, इस वजह से बिगड़ी तबीयत

नौगांव में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में लगभग 500 लोगों ने कड़ी बाजरा का खाना खाया था. जिसके बाद अधिकतर लोगों की तबीयत खराब हुई है और करीब 400 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए है.

Sawaimadhopur News: गंगापुर सिटी में 400 से ज्यादा लोग हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार, इस वजह से बिगड़ी तबीयत

Gangapur City News: सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी उपखंड क्षेत्र के नौगांव में आज एक धर्ममयी भोजन प्रसादी के कार्यक्रम के पश्चात अचानक से सैंकड़ों लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए. फूड पॉइजनिंग से लगातार एक के बाद एक लोगों की तबीयत बिगड़ रही है. जिसके चलते अस्पताल पहुंचने वाले बीमारों की झड़ी लग गई है. अब तक अस्पताल में लगभग दो दर्जन बीमार पहुंच गए हैं. जिनमें अधिकतर बच्चे शामिल है. जिन्हें अस्पताल प्रशासन द्वारा भर्ती किया गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है.

500 लोगों ने कड़ी बाजरा का खाना खाया था

बताया जा रहा है कि यह सिलसिला अभी आगे भी बढ़ता चला जा रहा है. खाने के बाद लोग लगातार उल्टी दस्त के शिकार हो रहे हैं. तबीयत लगातार लोगों की खराब होती चली जा रही है. जानकारी के मुताबिक नौगांव में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में लगभग 500 लोगों ने कड़ी बाजरा का खाना खाया था. जिसके बाद अधिकतर लोगों की तबीयत खराब हुई है और करीब 400 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए है. चिकित्सा विभाग इस मामले में अलर्ट होकर कार्य कर रहा है.

ये भी पढ़ें- Jalore Crime News: नोसरा व्यापारी से 9 लाख की लूट, 1 महीने से कर रहा था रेकी

अधिकतर लोग पेट दर्द एवं उल्टी दस्त से पीड़ित

ग्रामीणों के मुताबिक गांव में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में कड़ी बाजरा बनाया गया था ,जिसे खाने के बाद अधिकतर लोग पेट दर्द एवं उल्टी दस्त से पीड़ित हो गए. इनमें अधिकतर बच्चे शामिल है, गांव में भी चिकित्सकों की टीम पहुंच चुकी है जो लगातार फूड पॉइजनिंग से पीड़ित लोगों के उपचार में जुटी हुई है. चिकित्सकों के मुताबिक सभी पीड़ितों की हालत खतरे से बाहर है और चिकित्सकों द्वारा बीमारों का उपचार किया जा रहा है.

Trending news