Sawai Madhopur News: जिला मुख्यालय के दशहरा मैदान पर म्यूजिकल नाइट एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2471701

Sawai Madhopur News: जिला मुख्यालय के दशहरा मैदान पर म्यूजिकल नाइट एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर नगर परिषद द्वारा विजयादशमी के अवसर पर आयोजित तीन विजया दशमी महोउत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है. इसी कड़ी में बीती रात जिला मुख्यालय के दशहरा मैदान पर म्यूजिकल नाइट एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बालीवुड सिंगर रविन्द्र उपाध्याय और सलोनी ने लाइव परफॉर्मेंस दी.

Sawai Madhopur News: जिला मुख्यालय के दशहरा मैदान पर म्यूजिकल नाइट एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर नगर परिषद द्वारा विजयादशमी के अवसर पर आयोजित तीन विजया दशमी महोउत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है. इसी कड़ी में बीती रात जिला मुख्यालय के दशहरा मैदान पर म्यूजिकल नाइट एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बालीवुड सिंगर रविन्द्र उपाध्याय और सलोनी ने लाइव परफॉर्मेंस दी.

देर रात तक सवाई माधोपुर वासी झूमते हुए दिखाई दिए. कार्यक्रम का शुभारंभ नगर परिषद सभापति सुनील तिलकर ने भगवान गणेश के चित्र के समक्ष दीपक प्रज्ववल कर किया, जिसके बाद नगर परिषद द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया. स्वागत सत्कार के बाद म्यूजिकल नाइट का दौर शुरू हुआ, जिसमें बॉलीवुड गायिका सलोनी ने लाइव परफॉर्मेंस दी.

सलोनी ने राम चाहे लीला, लीला चाहे राम, आयो रे आयो रे म्हारा डोलना, जीया रे जीया रे जैसे गीतों की प्रस्तुति दी ,जिन पर श्रोता झूम उठे. सलोनी के बाद बालीवुड सिंगर रविन्द्र उपाध्याय ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी. रविन्द्र उपाध्याय ने जाने कैसी अनदेखी अनदेखी डोर गाने से अपनी परफॉर्मेंस शुरु की, जिसके बाद रविन्द्र ने रामयुग का आ गया.

देश भक्ति एंव एक से बढ़कर एक फिल्मी गानों की प्रस्तुतियां दी, जिसके बाद सलोनी और रविन्द्र दोनों ने एक साथ कई फिल्मी गानों की प्रस्तुतियां दी ,जिन पर श्रोताओं ने जमकर हूटिंग की. बॉलीवुड गायकों की प्रस्तुति के बाद राजस्थान के प्रसिद्ध लोक कलाकारों ने भवाई नृत्य , चरी नृत्य ,कालबेलिया नृत्य और घूमर नृत्य की प्रस्तुति दी. जिस पर देर रात तक श्रोता झूमते हुए दिखाई दिए.

इस दौरान लोक कलाकारों ने राजस्थानी गीत चिरमी ,मोरिया ,सहित एक से बढ़कर एक गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी ,जिन पर श्रोता जमकर झूमें और राजस्थानी गानों एंव गीतों का भरपूर आनंद उठाया. देर रात तक चले म्यूजिकल नाइट एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहरवासी जमे रहे.

Trending news