खंडार: अवैध बजरी परिवहन पर पुलिस का डंडा, ट्रैक्टर ट्रॉली-ओवरलोड बजरी से भरा डंपर जब्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1232188

खंडार: अवैध बजरी परिवहन पर पुलिस का डंडा, ट्रैक्टर ट्रॉली-ओवरलोड बजरी से भरा डंपर जब्त

अलसुबह खंडार सवाई माधोपुर मार्ग पर स्थित मई गांव के समीप से ओवरलोडिंग बजरी से भरा डंपर खनिज विभाग और बहरावंडा खुर्द पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जब्त किया. पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के चलते बजरी माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

खंडार: अवैध बजरी परिवहन पर पुलिस का डंडा, ट्रैक्टर ट्रॉली-ओवरलोड बजरी से भरा डंपर जब्त

Khandar: सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखंड क्षेत्र में ओवरलोडिंग अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली. खंडार थाना पुलिस ने थानाधिकारी भगवान लाल मेघवाल के निर्देशन में देर रात कार्रवाई करते खंडार-बरनावदा सड़क मार्ग से अवैध बजरी परिवहन करते एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया.

वहीं, अलसुबह खंडार सवाई माधोपुर मार्ग पर स्थित मई गांव के समीप से ओवरलोडिंग बजरी से भरा डंपर खनिज विभाग और बहरावंडा खुर्द पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जब्त किया. पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के चलते बजरी माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, सूचना पर पहुंचे खंडार थानाधिकारी भगवान मेघवाल के निर्देश पर ओवरलोड बजरी से भरे डंपर को बहरावंडा खुर्द पुलिस चौकी में खड़ा करवाया है. पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

यह भी पढे़ं- पुरानी पेंशन को लेकर बिजली कर्मियों का हस्ताक्षर अभियान, प्रदेशस्तर पर हो सकता आंदोलन

खंडार उपखंड क्षेत्र स्थित बनास नदी क्षेत्र में सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद भी बजरी खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रॉली बनास नदी से बजरी खनन कर अवैध रूप से जा रहे. वहीं पुलिस द्वारा अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई के बावजूद भी बजरी माफिया के हौसले बुलंद हैं. दूसरी तरफ चौथ का बरवाड़ा बनास नदी क्षेत्र से आ रहे बजरी के डंपर भी खंडार क्षेत्र से ओवरलोड बजरी भरकर मध्यप्रदेश भेजे जा रहें हैं. जिस पर अलसुबह कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग और बहरावंडा खुर्द चौकी प्रभारी फैयाज खान मय पुलिस जवानों ने बजरी से ओवरलोड डंपर जब्त कर पुलिस चौकी परिसर में खड़ा करवाया.

रवन्ना की आड़ में ओवरलोड बजरी परिवहन कर मुनाफा कमा रहे
रसीद रवन्ना अंडरलोडिंग की मध्यप्रदेश भेजी जा रही है. ओवरलोडिंग बजरी: चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र में लीज धारक द्वारा बनास नदी क्षेत्र से आने वाले ट्रकों में 18.8 मीट्रिक टन बजरी व 10.2 मीट्रिक टन भार के साथ तोल कर कुल 29 मीट्रिक टन वजन रवाना किया जाता है जो खंडार क्षेत्र में बनास नदी क्षेत्र से ओवरलोड बजरी भरकर करीब 40 मीट्रिक टन के ऊपर भार लेकर मध्यप्रदेश भेजे जा रहें हैं. वहीं बजरी माफिया बड़े ही शातिराना ढंग से लीज धारक के रवन्ना की आड़ में ओवरलोड बजरी परिवहन कर मुनाफा कमा रहे हैं.

अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई जारी
खंडार थाना पुलिस सहित बहरावंडा खुर्द चौकी पुलिस लगातार अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं. थाना प्रभारी भगवान लाल मेघवाल स्वयं अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पूरी तरह अलर्ट हैं. दूसरी तरफ बहरावंडा खुर्द पुलिस चौकी पर नवनियुक्त एएसआई फैयाज खान एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. आज सुबह तत्वरित कार्रवाई की अंजाम देते हुए एक ओवरलोड डंपर जब्त किया इस दौरान चौकी पर तैनात कॉन्स्टेबल अनिल, कुलदीप, मय खनिज विभाग के कार्मिक मौजूद थे.

Reporter- Arvind Singh Chauhan

यह भी पढे़ं- जयपुर: महाराष्ट्र में सियासी बग़ावत का बवंडर क्या राजस्थान में भी फिर से सुनाई देगी ऑपरेशन लोटस की गूंज

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news