राजसमंदः राजकीय बालिका विद्यालय केलवा में स्वच्छ भारत अभियान 2.0 के तहत युवाओं ने किया श्रमदान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1413023

राजसमंदः राजकीय बालिका विद्यालय केलवा में स्वच्छ भारत अभियान 2.0 के तहत युवाओं ने किया श्रमदान

राजसमंद में केलवा युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र के निर्देशन पर स्वामी विवेकानंद युवा मंडल और स्वच्छ केलवा हरित केलवा टीम की ओर से स्वच्छ भारत अभियान 2.0 के तहत राजकीय बालिका विद्यालय केलवा में श्रमदान किया गया. 

राजसमंदः राजकीय बालिका विद्यालय केलवा में स्वच्छ भारत अभियान 2.0 के तहत युवाओं ने किया श्रमदान

Rajsamand: युवा मंडल अध्यक्ष लालू राम सिंधल ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने विद्यालय परिसर के आसपास उपस्थित सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलिथीन बोतल स्ट्रा आदि को एकत्रित करके इन सभी का निस्तारण किया गया. साथ ही विद्यालय के खेल ग्राउंड में उपस्थित गाजर घास कटीली झाड़ियां आदि को 2 घंटे तक श्रमदान करके किया गया. युवा मंडल अध्यक्ष सभी को संबोधित करते हुए बताया कि स्वच्छता भगवान की ओर अगला कदम है.

हम विश्वास के साथ कह सकते हैं किअगर भारत की जनता प्रभावी रूप से इसका अनुसरण करे तो आने वाले समय में, स्वच्छ भारत अभियान से पूरा देश भगवान का निवास स्थल सा बन जाएगा. एक सच्चे नागरिक होने का हमारा कर्तव्य है कि,न गंदगी फैलाएं न फैलाने दें. देश को अपने घर कि तरह चमकाएं, ताकि आप भी गर्व से कह सकें की आप भारतवासी हैं.

ये भी पढ़ें- Jhalrapatan: पटाखे की चिंगारी से खलिहान में लगी आग, 70 क्विंटल मक्का जलकर खाक

 

 

Trending news