Bhim: भादवी छठ पर दिवेर में देवनारायण की निकली भव्य शोभा यात्रा
Advertisement

Bhim: भादवी छठ पर दिवेर में देवनारायण की निकली भव्य शोभा यात्रा

रैली में कुम्हार मौहल्ला, रेतवालिया,, मैन मार्केट, छोटावास, बडा वास, खटीक मोहल्ला, सालवी मौहल्ला से होते हुये पुनः मन्दिर प्रागण में पहुची रैली में दिवेर , टोकरा, ननाणा, नरदास का गुडा, छापली खेडाजस्सा, पीपरेलु आस पास के क्षेत्रों के गांववासियों के साथ सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं ने भाग लिया

Bhim: भादवी छठ पर दिवेर में देवनारायण की निकली भव्य शोभा यात्रा

Bhim: राजसमंद के दिवेर भादवी छठ के उपलक्ष में दिवेर के आराध्य देव देवनारायण भगवान के मन्दिर के पुजारीगण द्वारा भगवान कि पूजा अर्चना कर अष्वारूढ़ प्रतिमा को रथ में सुषोभित किया गया. मन्दिर प्रागण से शोभा यात्रा प्रारम्भ हुई. रैली में रथ के आगे पुजारीगण भगवान के चवर ढोते, बालिकाएं सिर पर कलश लिये, महिलाएं देवनारायण के मंगल गीत गाती हुयी गुलाब पतियों की पुष्पा वर्षा करती हुई चल रही थी.  पुरूष व युवावर्ग सफेद वस्त्र धोती कुर्ता साफा पहने डीजे की थाप पर नाचते झुमते भगवान के जयकारों लगाते आगे आगे चल रहे थे.

राजसमंद जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें- CM अशोक गहलोत ने PWD विभाग में भ्रष्टाचार पर कहा, अधिकारियों और ठेकेदारों के गठजोड़ से बर्बाद हुई राजस्थान की सड़कें

रैली में कुम्हार मौहल्ला, रेतवालिया,, मैन मार्केट, छोटावास, बडा वास, खटीक मोहल्ला, सालवी मौहल्ला से होते हुये पुनः मन्दिर प्रागण में पहुची रैली में दिवेर , टोकरा, ननाणा, नरदास का गुडा, छापली खेडाजस्सा, पीपरेलु आस पास के क्षेत्रों के गांववासियों के साथ सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. रैली के दौरान रास्ते मे भक्तों द्वारा अपनी श्रद्धा अनुसार श्रद्धालुओं को फल, मिठाई के साथ प्रसाद वितरण किया. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विगत 15 दिनों से श्री देवनारायण सेवा मण्डल, वीर तेजा ग्रुप के सदस्यों द्वारा तैयारी कि जा रही थी. रैली में पुलिस के नौजवानों ने अपनी सेवा देकर कानून व्यवस्था में सहयोग दिया.

Reporter-Devendra Sharma

Trending news