शिशु मातृत्व चिकित्सा इकाई अस्पताल के अंदर जिले भर के मरीज यहां पहुंचते हैं. अस्पताल में ज्यादा भीड़ ना हो, इसको लेकर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा गेट पास जारी किए गए हैं. एडमिट मरीज के साथ आए दो लोगों को गेट पास दिए जाते हैं.
Trending Photos
Pratapgarh: जिला अस्पताल के मातृत्व शिशु के प्रवेश द्वार पर ड्यूटी कर रहे सिक्योरिटी गार्ड के साथ मरीज के परिजनों ने मारपीट कर दी. मामला उस समय का है, जब सिक्योरिटी गार्ड आने जाने वाले लोगों के गेट पास चेक कर रहा था.
सिक्योरिटी गार्ड सूरजमल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं शिशु माता तू किससे इकाई अस्पताल के प्रवेश द्वार पर आने जाने वाले मरीज के परिजनों से गेट पास चेक कर रहा था. उसी दौरान एक महिला और उसके साथ एक व्यक्ति आया मैंने उन दोनों से गेट पास के बारे में पूछा तो उन दोनों ने अभद्र व्यवहार करते हुए, मेरे साथ मारपीट पर उतारू हो गए. कुछ दूरी पर खड़े एक युवक ने मारपीट की इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. मरीज के परिजन के द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट के दौरान आसपास खड़े लोग बीच बचाव करते हुए भी नजर आए.
यह भी पढ़ें- Video: फिल्म शोले का गाना गाकर गायों को छेड़ रहा था लड़का, फिर जो हुआ, नानी याद आ गई
गौरतलब है पिछले कई दिनों से अस्पताल से चोरियों की खबर सामने निकल कर आ रही थी. जिस पर अस्पताल प्रशासन सख्ती दिखाते हुए सभी तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए और मेन गेट पर चौकीदार को तैनात किया गया.
शिशु मातृत्व चिकित्सा इकाई अस्पताल के अंदर जिले भर के मरीज यहां पहुंचते हैं. अस्पताल में ज्यादा भीड़ ना हो, इसको लेकर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा गेट पास जारी किए गए हैं. एडमिट मरीज के साथ आए दो लोगों को गेट पास दिए जाते हैं.
Reporter- Vivek Updhyay
प्रतापगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- REET Exam 2022: प्रशासन की सख्ती, काटी गई महिलाओं के कपड़ों पर लगी बटन, उतरवाए मंगलसूत्र
यह भी पढे़ं- उर्फी जावेद से भी 4 कदम आगे निकले रणवीर सिंह, नंगे बदन फोटोशूट करवाकर इंटरनेट पर मचा दी 'खलबली'
यह भी पढे़ं- पैसा, नौकरी और परिवार की सभी परेशानियां हो जाएंगी दूर, हर रोज अपनाएं ये आसान से उपाय