प्रतापगढ़: छात्र संघ चुनाव को लेकर हलचल तेज, कॉलेज में आचार संहिता शुरू
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1309586

प्रतापगढ़: छात्र संघ चुनाव को लेकर हलचल तेज, कॉलेज में आचार संहिता शुरू

20 अगस्त दोपहर 1 बजे तक इन पर आपत्तियां दर्ज की जाएगी और शाम 5 बजे तक मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन होगा. इसके पश्चात 21 अगस्त को नामांकन प्रस्तुत किए जा सकेंगे, 22 अगस्त को इनकी जांच और 23 अगस्त को नाम वापसी के पश्चात उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा. 

प्रतापगढ़: छात्र संघ चुनाव को लेकर हलचल तेज, कॉलेज में आचार संहिता शुरू

Pratapgarh: प्रतापगढ़ के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी छात्र संघ चुनाव को लेकर हलचल शुरू हो चुकी है. आज से महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई और मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया गया. 
चुनाव प्रभारी एस एन रॉय ने बताया कि निदेशालय कॉलेज शिक्षा के निर्देशानुसार महाविद्यालय छात्र संघ के चुनाव करवाए जाने हैं .इसी के तहत आज से आचार संहिता लागू हो गई है और मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया गया है. 

20 अगस्त दोपहर 1 बजे तक इन पर आपत्तियां दर्ज की जाएगी और शाम 5 बजे तक मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन होगा. इसके पश्चात 21 अगस्त को नामांकन प्रस्तुत किए जा सकेंगे, 22 अगस्त को इनकी जांच और 23 अगस्त को नाम वापसी के पश्चात उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा. 

यह भी पढे़ं- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष संयोग, इस तरह से पूजा कर पाएं लड्डू गोपाल का आशीर्वाद

27 अगस्त को होगी मतगणना 
26 अगस्त को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान होगा और 27 अगस्त को सुबह मतगणना के बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी. रॉय ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाएंगे उन्होंने बताया कि छात्र संघ चुनाव में सभी उम्मीदवारों को आचार संहिता का पालन करना होगा.

Reporter- Vivek Upadhyay

 

प्रतापगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- इन गानों संग मनाएं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का जश्न, करेंगे डांस, झूम उठेगा भक्तों का मन

यह भी पढे़ं- krishna Janmashtami 2022: जानिए श्रीकृष्ण घर-घर क्यों चुराते थे माखन, क्यों था गाय से गहरा लगाव

यह भी पढे़ं- राजसमंद झील में दूर से दिखाई देगी शेषनाग पर भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति, हुआ शिलान्यास

यह भी पढे़ं- Aaj Ka Rashifal: शुक्रवार के दिन तुला को काम में होगा तनाव, कुंभ बाहर का खाना खाने से बचें

Trending news