Pratapgarh News: फार्म हाउस पर पुलिस ने दी दबिश, अवैध हथियारों के साथ युवक गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2559845

Pratapgarh News: फार्म हाउस पर पुलिस ने दी दबिश, अवैध हथियारों के साथ युवक गिरफ्तार

प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक विनीतकुमार बंसल के निर्देशन में जिले में अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत कोतवाली पुलिस ने एक फार्म हाउस पर दबिश दी. इरशाद पुत्र अब्दुल वहाब शेख निवासी बावड़ी मोहल्ला के फार्म हाउस पर अवैध हथियार बरामद किया. 

Rajasthan Crime

Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक विनीतकुमार बंसल के निर्देशन में जिले में अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत कोतवाली पुलिस ने एक फार्म हाउस पर दबिश दी. इरशाद पुत्र अब्दुल वहाब शेख निवासी बावड़ी मोहल्ला के फार्म हाउस पर अवैध हथियार बरामद किया और उसे गिरफ्तार किया. 

मौके से पुलिस ने अवैध एक नाल टोपीदार 2 बंदूक व छरें, बारूद व अवैध गुप्ती बरामद की. आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कोतवाल दीपककुमार बंजारा ने बताया कि मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि हाट सालमगढ़ केशर के पास स्थित एक फार्म हाउस के अंदर एक व्यक्ति बंदूक लेकर बैठा है. 

यह भी पढ़ेंः बाड़मेर बॉर्डर से बेच दी गई 2350 बीघा जमीन, टीना डाबी करेंगी जांच

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बंसल के निर्देश पर टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने उक्त फार्म हाउस के अंदर जाकर तलाशी ली. फार्म हाउस के अंदर एक कमरे में ईरशाद पुत्र अब्दुल वहाब शेख निवासी बावडी मोहल्लाबैठा हुआ मिला, जिसके पास अवैध एक नाल टोपीदार 2 बंदूकें, एक कपडे की थैली, दो एल्युमिनियम की डिब्बी छोटी व बडी लोहे की धारदार गुप्ती धारदार लोहे का छुर्रा व कपडे की थैली में 134 नग लोहे के छर्रे व बडी डिब्बी में बारूद मिला.

वहीं, छोटी डिब्बी में पीतल के बंदूक के घोड़े के पास लगाने की टोपियां मिली. टीम ने इरशाद के कब्जे में अवैध हथियार होना आर्म्स एक्ट का अपराध होने से गिरफ्तार कर अवैध हथियारों को जब्त किया. आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान जारी है. 

यह भी पढ़ेंः दौसा में टीचर ऑफिस में बुलाकर दिखाता छात्राओं को अश्लील वीडियो, फिर करता छेड़छाड़

Trending news