Pratapgarh News: नानी बाई की मायरा कथा का अनूठा समापन, लोग बैल गाड़ी में पहुंचे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2604315

Pratapgarh News: नानी बाई की मायरा कथा का अनूठा समापन, लोग बैल गाड़ी में पहुंचे

Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ में नानी बाई की मायरा कथा का अनूठा समापन हुआ. वहीं, ग्रामीण बैल गाड़ी में नानी बाई का मायरा लेकर पहुंचे और कथा में मायरे की रस्म का निर्वहन किया. 

Pratapgarh News

Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ के निकटवर्ती गांव अमलावद में चल रही नानी बाई की मायरा कथा का अनूठा समापन हुआ. कथा में धामलिया गांव के ग्रामीण बैल गाड़ी में नानी बाई का मायरा लेकर पहुंचे और कथा में मायरे की रस्म का निर्वहन किया. 

ग्रामीण मदन लाल आंजना ने बताया कि अमलावद गांव के हनुमान मंदिर के पास चल रही सात दिवसीय नानी बाई का मायरा कथा के अंतिम दिन मायरे की रस्म निभाई गई. कथा में सबसे अनूठी बात यह रही कि निकटवर्ती गांव धामलिया के ग्रामीण नानी बाई का मायरा भरने के लिए डीजे और बैलगाड़ी में मायरे का सामान लेकर कथा स्थल तक पहुंचे. इस दौरान श्रद्धालु डीजे की धुनों पर नाचते हुए चल रहे थे. 

इसके साथ ही मायरे में शामिल भगवान कृष्ण और रुक्मणी की झांकी सबके आकर्षण का केंद्र थी. कथा स्थल पर पहुंचने पर सबसे पहले भगवान श्री कृष्ण की पूजा कर मायरा में शामिल सभी लोगों का स्वागत किया गया. बाद में कथा के दौरान मायरा भरने की रस्म का निर्वहन किया गया. मायरा की रस्म के बाद कथा की विधि विधान पूर्वक पूर्णाहुति की गई. इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. 

पढ़िए प्रतापगढ़ की एक और खबर 
Pratapgarh News: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर, हादसे में दो की हुई मौत

Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में कल देर रात एनएच 56 पर कटारों का खेड़ा बी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई. 

प्रभुचंद मीणा और कैलाश मीणा प्रतापगढ़ से अपने घर लौट रहे थे।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक बांसवाड़ा से प्रतापगढ़ की ओर तेज गति से आ रहा था. टक्कर के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस और पुलिस को सूचित किया.

एम्बुलेंस की सहायता से दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन प्रभुचंद की मौके पर ही मौत हो गई. कैलाश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक कैलाश शादीशुदा था और उसके दो छोटे बेटे हैं.

वहीं, प्रभुचंद अविवाहित था. घटना की सूचना पर पीपलखूंट थाना प्रभारी कमलचंद मीणा ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को मौके पर ही जब्त कर लिया. गुरुवार दोपहर पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया और शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. 

Trending news