Jaisalmer News: जैसलमेर में कुरजा की मौत का सिलसिला लगातार जारी आंकड़ा पहुँचा 14. 3 कुरजा के शव भेजे भोपाल लैब. रिपोर्ट के बाद हो पाएगा खुलासा. जैसलमेर में दो कुरजा की मौत का हुआ खुलासा-बर्ड फ्लू से 2 प्रवासी पक्षी कुरजा की हुई थी मौत.
Trending Photos
Rajasthan News: सरहदी जिले जैसलमेर मे कुरजां पक्षियों की मौत का मामला दिनोदिन बढ़ता जा रहा है. बाद जिला प्रशासन चौकस हो गया है. 11 जनवरी से शुरू हुआ कुरजा की मौत का सिलसिला लगातार जारी है.
11 जनवरी को 6 कुरजां पक्षियों के शव मिले थे. इसके बाद 12 जनवरी को 2 कुरजां पक्षी मृत मिले थे. वही 13 को 2 तो 15 जनवरी को भी 3 कुरजा पक्षियों 16 जनवरी को भी 1कुरजा पक्षी के शव मिले. जिसका आंकड़ा अब कुल 14 पहुँच चुका है. 15 जनवरी को मिले तीनो कुरजा के शवों को जांच हेतू भोपाल स्थित निशाद लेब भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही बर्ड फ्लू की पुष्टि हो पाएगी.
दो कुरजा पक्षियों की मौत के बाद उनके सैंपल भोपाल लेब भेजे गए थे जिनकी पॉजिटिव रिपोर्ट 15 जनवरी को आई थी. ब्लड फ्लू की पुष्टि के बाद जैसलमेर जिला प्रशासन चौकस नजर आ रहा है. टीमों का गठन किया गया है.
टीमें तालाबों,पोखरों,जल स्त्रोतों का दौरा कर निरीक्षण कर रही हैं. 14 कुरजा की मौत के मामले के बाद जिला प्रशासन की चिंताएं बढ़ चुकी है जिसको लेकर प्रशासन को अंदेशा है कि शायद सभी पक्षियों की बर्ड फ्लू से मौत हुई हो. पक्षियों में बर्ड फ्लू की संभावना के चलते पशुपालन व वन विभाग की टीमें जिले के तालाबों का दौरा कर वहां के हालातो का मोका मुआवना कर रही है हैं. इसके साथ ही प्रवासी पक्षियों के झुंड पर भी नजर रखी जा रही है.
हालांकि ये सभी मृत पक्षी देगराय ओरण क्षेत्र में ही पाए गए है. जैसलमेर जिला प्रशासन ने देगराय ओरण इलाके के लुणेरी तालाब क्षेत्र को इंफेक्टेड हॉटस्पॉट एरिया घोषित कर दिया है. संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. पशुपालन विभाग, वन विभाग और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को मिलाकर एक संयुक्त टीम बनाई गई है. इस टीम ने QRT का गठन किया है. जो हॉटस्पॉट एरिया में गश्त और निगरानी का काम कर रही है. इसके साथ ही प्रवासी पक्षियों के झुंड पर भी नजर रखी जा रही है. इसके अलावा संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए क्षेत्र में केमिकल का छिड़काव किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Sawai Madhopur News: शॉर्ट-सर्किट से साड़ी की दुकान में लगी भीषण आग