Rajasthan: पर्यावरण संरक्षण के लिए सड़क पर उतरेगा अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा, 19 जनवरी को जोधपुर बंद का आव्हान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2604424

Rajasthan: पर्यावरण संरक्षण के लिए सड़क पर उतरेगा अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा, 19 जनवरी को जोधपुर बंद का आव्हान

Rajasthan News: अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम उठाते हुए जन आंदोलन का आह्वाहन किया है. दरअसल पश्चिमी राजस्थान में पिछले कुछ समय से सोलर कंपनियों द्वारा लगातार प्लांट लगाने के एवज में पेड़ों की कटाई की जा रही है, जिसको लेकर बिश्नोई महासभा द्वारा जन आंदोलन का आह्वाहन किया जा रहा है.

Bishnoi Mahasabha

Rajasthan News: राजस्थान में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम उठाते हुए जन आंदोलन का आह्वाहन किया है. इसके लिए उन्होंने राजस्थान के दूसरे बड़े शहर जोधपुर को एक दिन के लिए बंद का ऐलान किया है. इसके लिए उन्होंने समर्थन हेतु आमजन और सर्व समाज से सहयोग की अपील की है. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan: पहले कॉलेज में लगाई हाजिरी फिर त्यागा प्राण, ऑफिस के कमरे में प्रोफेसर...

साथ ही बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुडियां ने कहा कि इस बंद का समर्थन का संदेश हमे जेल के अंदर से भी मिल है. लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वे हमारे युवा अखिल भारतीय जीव रक्षा का अधिक और ब्रांड एंबेसेडर हैं, उनकी तरफ से भी हमें समर्थन मिला है.

दरअसल पश्चिमी राजस्थान में पिछले कुछ समय से सोलर कंपनियों द्वारा लगातार प्लांट लगाने के एवज में पेड़ों की कटाई की जा रही है, लेकिन इसके एवज में वापिस पेड़ न तो लगाए जा रहे न ही इस दिशा में कोई कार्य किया जा रहा है. 

एक पेड़ काटने की कानून में पेनल्टी 100 रुपये है, जो कि वर्ष 1956 से लागू है. उस समय के हिसाब से आज उस समय के 100 रुपये आज के 3 लाख रुपये होते हैं, लेकिन आज के समय भी 100 रुपये ही पेनल्टी है. पेड़ों की कटाई से लगातार प्राकृतिक आपदा देखने को मिल रही है. हमारे जम्भेश्वर ने भगवान के 29 नियम दिया है, उसमें पर्यावरण संरक्षण नियम भी शामिल है.

पर्यावरण संरक्षण के लिए हमने राजा महाराजाओं के समय सर दिए लेकिन आज लोकतंत्र में हम सर भी नहीं दे पा रहे. आज 200 से 300 वर्ष पुराने वृक्षों को काटा जा रहा है. राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुडीया ने कहा कि हम बंद के माध्यम से मांग करते हैं कि नियमों में बदलाव हो कानून में पर्यावरण की दिशा में परिवर्तन हो और सर्व समाज और आमजन से अपील है कि वे हमारा समर्थन दें.

Trending news