Pratapgarh News: प्रतापगढ़ की भाटखेड़ी ग्राम पंचायत के विकास अधिकारी पर सरपंच, उप सरपंच और ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कलेक्टर के नाम उनके प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई है.
Trending Photos
Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ की भाटखेड़ी ग्राम पंचायत के विकास अधिकारी पर सरपंच, उप सरपंच और ग्रामीणों ने अभद्रता और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कलेक्टर के नाम उनके प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: 11 साल बाद जेल से बाहर आएगा आसाराम, सुप्रीम कोर्ट के बाद...
भाटखेड़ी ग्राम पंचायत सरपंच दीपशिखा मीणा ने बताया कि पंचायत में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी शिवनारायण तंबोली द्वारा जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों को लगातार परेशान किया जा रहा है. उनके साथ अभद्रता की जा रही है.
इसको लेकर आज ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने मिनी सचिवालय पहुंचकर प्रदर्शन किया तथा कलेक्टर के नाम उनके प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम विकास अधिकारी शिवनारायण तंबोली ने सरपंच दीपशिखा मीणा के साथ कई बार अभद्रता की और जाति सूचक शब्दों से उसे अपमानित किया.
एक बार तो जनसुनवाई के दौरान धक्का देकर उसे सदन से बाहर निकाल दिया. कुछ इसी तरह की स्थिति उपसरपंच शिवनारायण मीणा के साथ भी बनी. जिसमें ग्राम विकास अधिकारी पर आरोप है कि उसने उपसरपंच को धमकाया और कहा कि उसकी पहुंच ऊपर तक है. कोई उसका कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता.
ग्राम विकास अधिकारी की इस तरह की हरकतों से पिछले 1 साल से पंचायत में विकास कार्य पूरी तरह से ठप्प पड़े हैं. ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी द्वारा जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए रिश्वत ली जाती है. आंगनबाड़ी में चयन होने पर पैसा मांगा जाता है. मस्टर रोल में उसने भ्रष्टाचार कर रखा है.
वह ग्रामीणों को डराता धमकता है और कहता है कि उसकी पहुंच ऊपर तक है. कलेक्टर, विधायक और मंत्री उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं. ज्ञापन में बताया गया कि वह ऊपर के अधिकारियों तक रिश्वत पहुंचाता है. ग्रामीणों ने उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.