Trending Photos
प्रतापगढ़: खाद की किल्लत किसानों के लिए परेशानी का सबब बन रही है. प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर ही काश्तकारों को खाद के लिए चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. जिला मुख्यालय पर स्थित सहकारी समिति के बाहर किसानों की लंबी लंबी कतार देखी जा सकती है. सरकारी समिति के परमेश्वर कुमार ने बताया कि रवि की फसल की बुवाई के लिए इस वक्त किसानों को सबसे यूरिया की जरूरत है.
शुक्रवार शाम को जिला मुख्यालय पर एक ट्रक में 680 कट्टे खाद के पहुंचे. खाद के आने की सूचना के साथ ही सुबह से ही सहकारी समिति के बाहर किसानों की कतार लगना शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि सभी किसानों को यूरिया उपलब्ध हो सके इसके लिए एक आधार कार्ड पर दो कट्टे यूरिया दिया जा रहा है.
खाद की कमी को देखते हुए सहकारी समिति की ओर से यूरिया की लगातार मांग की जा रही है लेकिन मांग के अनुसार सप्लाई नहीं हो रही है. इधर स्थानीय स्तर पर किसानों को खाद उपलब्ध नहीं होने के कारण किसानों को सीमावर्ती मध्य प्रदेश से महंगे दामों में यूरिया खरीद कर लाना पड़ रहा है.
Reporter- Vivek Upadhya