राजस्थान (Rajasthan )में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)के दौरे के बाद से सियासी उबाल है. अशोक गहलोत(Ashok Gehlot) की पीएम मोदी पर की गयी टिप्पणी पर वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje)ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा और कहा कि गहलोत अपनी हार से डरे हुए हैं और राहुल गांधी(rahul gandhi) की नजर में आने के लिए कुछ भी बोल रहे हैं.
Trending Photos
Jaipur News : पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर की गई टिप्पणी अनावश्यक है. राजे ने जारी बयान में कहा है कि सच्चाई भी यही है कि मोदी जी के कार्यकाल में जो विकास हुआ, वो अभूतपूर्व है.
राजे ने कहा कि मुख्यमंत्री होने के नाते गहलोत को खीजने के बजाए स्वागत करना चाहिए. उन्होंने कहा कि क्या मुख्यमंत्री को याद नहीं है कि देश की आधी आबादी 8 साल तक शौचालय जैसी सुविधा से वंचित थी.
सचिन की पदयात्रा को डोटासरा ने बताया मॉर्निंग वॉक, कहा- सिर्फ काम करने वालों को मिलते हैं वोट
राजे ने कहा कि क्या कांग्रेस ने ग़रीबी हटाओ का नारा देकर कई बार सत्ता प्राप्त नहीं की ? और एक बार भी ग़रीबी नहीं हटाई. कांग्रेस ग़रीबी हटाओ का झूठा राग आलापने के बजाय देश की इकोनोमी को विकास की दिशा में ले जाती, तो आजादी के बाद देश का अमूल्य समय व्यर्थ नहीं जाता.
राजे ने कहा कि सीएम शायद भूल गए कि नेहरूवादी नीतियों ने भारत को गरीब देश बना दिया, जिससे राष्ट्र का विकास थमा और स्वाभिमान घटा. अवसरों के अभाव में देश की प्रतिभाओं को नुक़सान हुआ. भारत की छवि नौकरी पाने वाले देश में शुमार हो गई.
जबकि मोदी जी ने प्रधान मंत्री आवास से ज़रूरतमंदो को छत देकर उनका सम्मान किया. मोदी जी ने भ्रष्टाचार रहित और भेदभाव रहित शासन दिया. दुनिया में देश का मस्तक ऊँचा किया.
पूर्व सीएम ने कहा कि गहलोत की न अब गांधी परिवार सुन रहा और न ही उनके विधायक. पायलट बग़ावती है सो अलग. अपनी होने वाली हार से भयभीत गहलोत, राहुल गांधी की नज़र में आने के लिए कुछ भी बोल रहे हैं, जबकि मोदी जी ने देश में जो विकास के कीर्तिमान स्थापित किए हैं वो न भूतो न भविष्यति.
Barmer News : 6 साल से NHAI बनी है बहरी, एक भारी बारिश और डूब जाएंगे कई घर