Om Birla: ओम बिरला एक अनुभवी राजनेता हैं और जून 2019 से लोकसभा के 17वें अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं. 18 वीं लोकसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में फिर से कोटा सीट से जीत हालिस किया है.
Trending Photos
Om Birla: ओम बिरला एक अनुभवी राजनेता हैं और जून 2019 से लोकसभा के 17वें अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं. बिरला कांग्रेस उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे को हराकर लोकसभा के अध्यक्ष चुने गए.वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य के रूप में राजस्थान के कोटा-बूंदी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.
ये भी पढ़ें :
लोकसभा स्पीकर चुनाव पर गहलोत का ट्वीट, कहा- ये तो पहले दिन से लग रहा था की बीजेपी के मन में खोट है
आखिर मदन दिलावर ऐसे बयान देते क्यों हैं ?
राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले DNA का मुद्दा BJP के लिए बन सकता है कोढ़ में खाज !
कोटा में डोटासरा ने खुले मंच से दी आईजी को धमकी- कहां घुटनों के बल ना चलाया तो मेरा नाम .....
ओम बिरला का नाम लोकसभा अध्यक्ष के लिए तब प्रस्तावित किया गया था, जब वे कांग्रेस के रामनारायण मीना को 2.5 लाख मतों के अंतर से हराकर दूसरी बार लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे.18 वीं लोकसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में फिर से कोटा सीट से जीत हालिस किया है.
ओम बिरला राजस्थान के ऐसे पहले नेता हैं,जो लोकसभा स्पीकर के पद तक पहुंचने वाला पहला सांसद हैं.ओम बिरला भारत के ऐसे पहले नेता बनने जा रहे हैं, जो लोकसभा स्पीकर का चुनाव लड़ेगा.ओम बिरला के पिता का नाम श्रीकृष्ण बिरला है और माता शकुंतला देवी है.
23 नवंबर 1962 को राजस्थान के कोटा में जन्मे ओम बिरला ने छोटी उम्र में ही अपना राजनीतिक जीवन शुरू कर दिया था. उन्होंने अजमेर के महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में कला स्नातक की डिग्री हासिल की. स्नातक करने के बाद बिरला ने किसान और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम किया.
प्रारंभिक आयु से ही छात्र राजनीति में सक्रिय रहे बिड़ला 1979 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गुमानपुरा में छात्र संघ के अध्यक्ष रहे.बिरला छोटी उम्र से ही भाजपा से जुड़े रहे हैं. उन्होंने चार साल तक पार्टी की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष के रूप में काम किया.
इसके बाद उन्हें लगातार छह साल तक संगठन का राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया और फिर अगले छह साल के लिए अखिल भारतीय भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में पदोन्नत किया गया.ओम बिरला ने कोटा विधान सभा सीट से विधायक और कद्दावर कांग्रेसी मंत्री शांति धारीवाल अपने पहले ही चुनाव
(2003) में 10101 वोट से हराया था.
19 जून 2019 को 17वीं लोक सभा में सर्वसम्मति से सभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे. आज फिर से यानी 26 जून को 18वीं लोकसभा स्पीकर के लिए देश में पहली बार वोंटिग हुई और लगातार दूसरी बार ओम बिरला लोकसभा स्पीकर चुने गए हैं.
यह भी पढ़ें:कोटा में NEET पेपर लीक विरोध प्रदर्शन में FIR दर्ज , डोटासरा के बचाव में आए गहलोत