नागौर: पंचायत राज मंत्री के विरोध में सरपंच संघ ने खोला मोर्चा, पांच अगस्त को महापड़ाव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1287043

नागौर: पंचायत राज मंत्री के विरोध में सरपंच संघ ने खोला मोर्चा, पांच अगस्त को महापड़ाव

सरपंच संघ की ओर से जयपुर में 5 अगस्त से महापड़ाव किया जाएगा.

सरपंच संघ का जयपुर कूच

Nagaur: नागौर दौरे के दौरान सरपंचों को भ्रष्ट बताने वाले मामले में प्रदेश के पंचायती राज मंत्री रमेश मीण घिरत नजर आ रहें हैं. उनके इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदेश सरपंच संघ ने पूरे प्रदेश में एक साथ मोर्चा खोल दिया है. इस कड़ी में बुधवार को जायल पंचायत समिति के 38 सरपंच जयपुर के लिये पैदल कूच करगे और 5 अगस्त को जयपुर में प्रदर्शन भी किया जायेगा.

पिछले काफी दिनों से सरपंच संघ के पदाधिकारियों की ओर से धरना दिया गया. साथ ही सरपंचों को भ्रष्ट बताने जैसे आरोप लगाने वाले मंत्री से इस्तीफा लेने की मांग उठाई गई थी. सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष महिपाल थालोड ने कहा आगामी 5 अगस्त को प्रदेश सरपंच संघ के नेतृत्व में जयपुर धरना प्रदर्शन कर मांगे नहीं मानी जाने तक महापड़ाव जारी रहेगा. इस दौरान जायल पंचायत समिति के सभी सरपंच, उपसरपंच, वार्डपंच शामिल हुए.

यह भी पढे़ं- शादी से पहले लड़कियों के बारे में लड़के जरूर जान लें ये बातें, वरना पछताते फिरेंगे लड़के

5 अगस्त से जयपुर में महापड़ाव

जायल पंचायत समिति के 38 ग्राम पंचायतों के सरपंच ,उपसरपंच ,वार्डपंच बुधवार सुबह जयपुर के लिये पैदल कूच किया. इस दौरान दुग्सताऊ सरपंच प्रतिनिधि राजेन्द्र डिडेल, खिंयाला सरपंच प्रतिनिधि बेनिगोपाल रतावा, सुरेश मेघवाल, बीरबल बांगड़ा ,सुरेन्द्र सिंह,गिरवर सिंह सहित आदि मौजूद रहें. सरपंच संघ की ओर से जयपुर में 5 अगस्त से महापड़ाव किया जाएगा.

Reporter - Damodar Inaniya

नागौर जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- अर्श से फर्श तक पहुंच सकता है इंसान, जब बृहस्पति चलेंगे उल्टी चाल, जानें अपनी राशि पर असर

यह भी पढे़ं- घर लौट आएगा फंसा हुआ धन, मिलेगा आर्थिक तंगी से छुटकारा, करें ये सरल उपाय

 

Trending news