Nagaur News: अवैध बजरी खनन उड़ा रहा कानून की धज्जियां, रियांबड़ी उपखंड अवैध खनन का हॉट स्पॉट बना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1646777

Nagaur News: अवैध बजरी खनन उड़ा रहा कानून की धज्जियां, रियांबड़ी उपखंड अवैध खनन का हॉट स्पॉट बना

रियांबड़ी उपखंड मुख्यालय अवैध बजरी खनन के गोरखधंधे में अनाप-शनाप पैसा कूटने की फिराक में सीकर, नागौर, डीडवाना, अलवर, भरतपुर, पाली जिले सहित कई क्षेत्र से आए खनन माफियाओं की शरण स्थली बन चुका है. शाम ढलते ही लूंगियां मार्ग, मेड़ास, रोहिसा रोड़, अखावास, दासावास, झींटियां सहित कई गांवों में अवैध बजरी परिवहन के लिए कई जिलों से आने वाले डंपर और ट्रकों की कतार लग जाती है.

Nagaur News: अवैध बजरी खनन उड़ा रहा कानून की धज्जियां, रियांबड़ी उपखंड अवैध खनन का हॉट स्पॉट बना

Nagaur Illegal gravel mining: अवैध बजरी खनन का नागौर जिले का रियांबड़ी उपखंड मुख्यालय हॉट स्पॉट बन चुका है. इस मामले में बजरी के लीजधारक भी पीछे नहीं. कानून और नियम कायदे को ताक पर रखकर खनन स्थल कागजों में कहीं ओर वास्तविक खनन कहीं चरागाह तो कभी सरकारी भूमि तो कुछ लीजधारक खातेदारी भूमि से बजरी का खनन कर सरेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इतना ही नहीं बजरी से भरे ट्रकों के धर्मकांटा वजन में धांधली करने का भी लीजधारकों ने तोड़ निकाल लिया. इस तरह ओवरलोड वाहनों में बजरी का परिवहन करवाकर जबरदस्त चांदी कूटी जा रही है. रियांबड़ी क्षेत्र में अवैध बजरी खनन रूकने का नाम नहीं ले रहा. 

बजरी का खनन कर सरेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे 

इस मामले में राजस्व, पुलिस और खनन विभाग पंगु नजर आ रहे है. इनकी पंगुता पर आमजन कई बार सवालिया निशान खड़े करता है, लेकिन स्थिति ढाक के तीन पात. जहां एक ओर इस खनन के कारण गहरे गड्ढों और खाइयों में तब्दील होता लूणी नदी का बहाव एरिया निश्चित रूप से इस क्षेत्र के पर्यावरण दृष्टि से प्रतिकूल प्रभाव डालेगा. इतना ही नहीं रियांबड़ी उपखंड मुख्यालय अवैध बजरी खनन के गोरखधंधे में अनाप-शनाप पैसा कूटने की फिराक में सीकर, नागौर, डीडवाना, अलवर, भरतपुर, पाली जिले सहित कई क्षेत्र से आए खनन माफियाओं की शरण स्थली बन चुका है. शाम ढलते ही रियांबड़ी के इर्द-गिर्द लूणी नदी क्षेत्र से सटे कोडिया मोड़, लाडपुरा, 132केवी विद्युत सब स्टेशन के पिछवाड़े खातेदारी और नदी क्षेत्र, लूंगियां मार्ग, मेड़ास, रोहिसा रोड़, अखावास, दासावास, झींटियां सहित कई गांवों में अवैध बजरी परिवहन के लिए कई जिलों से आने वाले डंपर और ट्रकों की कतार लग जाती है.

 लंबे अर्से से चल रहा है ये अवैध बजरी खनन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा, अवैध बजरी खनन के धंधे में शामिल लोग अपने रसूख के बलबूते काश्तकारों की जमीनों, सरकारी भूमि, गोचर भूमि और नदी क्षेत्र में धड़ल्ले से बजरी खनन कर रहे है. इन पर प्रशासन का न तो अंकुश है ओर ना ही खनन विभाग कोई बड़ी कार्रवाई करने में असक्षम नजर आता है. लूणी नदी के केंचमेंट एरिए पर नजर डाले तो यहां नदी का स्वरूप कहीं नजर ही नहीं आता. यहां तो सिर्फ गहरी खाइयों का मंजर ही दिखता है.

परिवहन विभाग मूक दर्शक

जब से अवैध बजरी खनन और नई बजरी की लीजों का आवंटन हुआ तो इस क्षेत्र में बजरी के परिवहन करने वालों की कतार लगना शुरू हो गई हो, लेकिन रियांबड़ी का बायपास मार्ग, सथानां कलां मार्ग, कोड-टेहला सडक़ मार्ग, झड़ाऊ कलां मार्ग, जसनगर, जाटावास सहित अन्य सम्पर्क गांवों की सड़कों को ओवरलोड वाहनों के परिवहन के कारण टूट चुकी है. इसके फलस्वरूप आम जन के लिए बनी ये सड़क नहीं रह गई अब तो ग्रेवल सड़क से भी बदतर हो चुकी है. स्थानीय लोग बताते हैं कि परिवहन विभाग इस मामले में मूक दर्शक बन कर देख रहा है. 16 से 20 टन वजन ले जाने वाले वाहनों में अंधाधुंध 40 से 50 टन बजरी भरकर ले जाने से सड़कों से डामर तो क्या गिट्टी भी गायब हो चुकी है. ऐसे में परिवहन विभाग को कार्रवाई करनी चाहिए.

रात्रि में सफर करने वाले होते हैं परेशान

खनन स्थल से बजरी भरने के बाद करीब-करीब वाहन रियांबड़ी पहुंचकर नजदीकी हाइवे से अपना-अपना मार्ग डाइवर्ट करते है, लेकिन रियांबड़ी से सथानां कलां, जाटावास, झड़ाऊ, लाम्पोलाई आदि गांवों की इन सडक़ों पर अवैध बजरी से भरे वाहनों को राष्ट्रीय राजमार्ग 89 तक पहुंचाने के लिए करीब आठ से दस किमी का सफर आमजन के लिए दुविधा बन चुका है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इन ओवरलोड व अवैध भरे बजरी के डंपर को खनन माफियाओं की जीपें और कारें आगे-पीछे रखकर सरपट दौड़ लगाकर एस्कार्ट करती नजर आती है. ऐसे में आमजन का इन मार्ग पर सफर करना भी दूभर हो चुका है. उन्होंने बताया कि वहीं सडक़ों की हालत खराब होने के कारण इस दौरान रात्रि में सफर करने वाले हलके वाहनों को भी साइड नहीं दी जाती है, नतीजन आम आदमी को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें- करौली: आज हिंडौन रहा बंद, क्या बन पाएगा नया जिला,सर्व समाज का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

खनन माफियाओं का खुफिया तंत्र पुख्ता

सूत्रों की माने तो मुख्य चोराहों पर चाय की थडिय़ों पर अवैध बजरी खनन माफियाओं के गुर्गों ने अपना केन्द्र बना रखा है. इस अवैध बजरी खनन में रसूखदारों के कई बड़े गिरोह सक्रिय है. इन गिरोह के सदस्यों ने स्थानीय गुर्गों को तुच्छ स्वार्थ के चलते सूचना तंत्र के रूप में काम लिया जाता है. इनका खुफिया तंत्र पुलिस, खनन और वन सहित अन्य सरकारी सूचनाओं से भी सुपर फास्ट है. यही वजह है कि कोई बड़ी कार्रवाई होने से पहले ही इन माफियाओं को पूर्व सूचना मिल जाती है और पीस जाते है छुट-फुट अवैध बजरी खनन करने वाले. ऐसे में सरकारी अमले की कार्यशैली पर भी कई सवालिया निशान खड़े होते हैं.

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी उठाया खनन माफिया के खिलाफ मुद्दा

नागौर सांसद व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल भी लगातार प्रदेश में अवैध बजरी खनन माफियाओं के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. इसके साथ ही सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आज प्रदेश में बजरी माफियाओं ने आतंक मचा रखा है . यही कारण है कि हम बालोतरा में रैली कर आंदोलन के लिए मजबूर हुए .

बेनीवाल ने कहा कि बजरी माफिया के गुंडे आए दिन लोगों और किसानों को परेशान कर रहे हैं. 50 रूपए टन की बजरी 500 रुपए टन में बेचा जा रहा है जिससे जनता परेशान है. अवैध बजरी खनन को लेकर सरकार और प्रशासन ने बजरी माफिया के साथ मिलीभगत कर बड़ी रकम वसूल कर खनन करवाया जा रहा है.

Trending news